Obesityउदयपुर . राजकीय आदर्श आयुर्वेद औषधालय सिंधी बाजार में आगामी 1 दिसम्बर से 15 दिवसीय मोटापा निवारण शिविर होगा।

आयुर्वेद चिकित्साधिकारी डॉ. शोभालाल औदीच्य ने बताया कि योग एवं स्वास्थ्य वार्ताओं के माध्यम से लोगो में स्वास्थ्य के प्रति रूझान बढ़ने लगा है। इसलिए 70 किलो से अधिक वजन के लोगों के लिए मोटापा निवारण विशेष योग शिविर का आयोजन स्थानीय औषधालय में प्रातः 5.30 से 7 बजे तक किया जाएगा, जिसमें बिना औषध के दिनचर्या में बदलाव लाकर योग के माध्यम से 5 से 7 किलो तक वजन कम किया जा सकता है।  शिविर में योगविद् अशोक जैन, गोपाल डांगी एवं प्रेम जैन द्वारा योग की अनेक विधियों एवं प्राणायाम, कपालभाति, अनुलोम-विलोम एवं भस्ति्रका आदि का बारीकी से अभ्यास कराया जाएगा जिससे थाइयराईड, माईग्रेन, मोटापा, रक्तचाप आदि बीमारियों से ग्रस्त लोगों को फायदा होगा।

Previous articleअपनी जान के डर से सोहराबुद्दीन के भाई ने अमित शाह के खिलाफ याचिका वापस ली
Next articleपर्यटक सुविधाओं में विस्तार के लिए प्रभावी प्रयासों के निर्देश

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here