lalit

उदयपुर । द ललित लक्ष्मी विलास पैलेस होटल में 26 जून – जुलाई 5, तक मेक्सिकन फ़ूड फेस्टिवल “टैक्स मेक्स” आयोजत किया जा रहा है।
मास्टर शेफ विजेंद्र सिंह ने बताया कि मेक्सिकन फ़ूड फेस्टिवल के दौरान शहरवासियों को मेक्सिकन फ़ूड के असली जायके परोसे जायेगे। शेफ विजेंद्र ने बताया की फ़ूड फेस्टिवल का मुख्य उद्देश्य पर्यटकों और शहरवासियों को देश विदेश के असली जायकों से रूबरू करवाना है ।
होटल में आयोजित मेक्सिकन फ़ूड फेस्टिवल में मेक्सिकन ज़ायके के एक्सपर्ट शेफ मगन लाल मीणा द्वारा सभी खाने तैयार किये जायेगे । नॉनवेज और वेज दोनों फ़ूड मेहमानों को परोसे जायेगे। असिस्टेंट फ़ूड मेनेजर मानवेन्द्र सिंह शक्तावत ने बताया कि फ़ूड फेस्टिवल २६ जून से ५ जुलाई तक रोज़ाना शाम ७ बजे से रात 12.30 बजे तक रहेगा । होटल के आँगन और पद्मिनी रेस्टोरेंट में आने वाले मेहमानों के लिए बैठने की विशेष व्यवस्था की गयी है।
मानवेन्द्र सिंह ने बताया कि मेक्सिकन फ़ूड फेस्टिवल ” टैक्स मेक्स ” के दौरान नॉन वेज के लिए ९९९ रुपये और वेज के लिए ८९९ रुपये रखा गया है जिसमे मेक्सिकन फ़ूड के सभी मुख्य व्यंजन परोसे जायेगें।

Previous articleब्यूटिशन ने मनाया अंतराष्ट्रीय ब्यूटिशियन डे मनाया
Next articleकुवैत में हमले में ’25 की मौत’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here