उदयपुर में होगी दिव्यांगो की राष्ट्रीय पेरालिम्पिक स्वीमींग चैम्पियनशिप

Date:

में उदयपुर में होगी आयोजित। पहली बार राजस्थान बनेगा ऐसे अनूठे आयोजन का मेजबान।

Paralympics Day 4 - Swimming

उदयपुर . उदयपुर में नवंबर के आखरी सप्ताह देश भर से आये दिव्यांग चेम्पियनों का मेला लगेगा देश भर से आये दिव्यांग पैरालंपिक में अपनी तैराकी का प्रदर्शन करेगें। पेरालिम्पिक स्वीमींग फेडरेषन ऑफ इण्डिया (पी.एस.एफ.आई.) तथा पेरालिम्पिक कमेटी ऑफ इण्डिया (पी.सी.आई.) द्वार दिव्यांगों की राश्ट्रीय तैराकी प्रतियोगिता का आयोजन २६ से ३० नवंबर को खेल गाँव में होगा। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए देश भर से ४०० दिव्यांग उदयपुर आयेगें। यह आयोजन नवगठित ‘‘पेरालिम्पिक स्वीमींग सोसायटी ऑफ राजस्थान’’ उदयपुर के तत्वाधान में आयोजित होगी।
सोसायटी के अध्यक्ष सूर्य प्रकाष सुहालका ने बताया नवम्बर 26 से 30, तक दिव्यांगो को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के पावन उद्देष्य से आयोजित होने वाली इस राश्ट्रीय स्पर्धा में देष भर से 400-500 दिव्यांग अपनी तैराकी कोशल का प्रदर्शन करेगें जिनमें कुछ अंतर्राश्ट्रीय पदक विजेता खिलाड़ी जैसे कि अर्जुन अवार्ड से सम्मानित प्रषान्त कर्माकर, शरद गायकवाड़, 2016 ओलम्पिक प्रतिभागी सुरेश जाधव एवं अंतर्राश्ट्रीय पदक विजेता सत्येन्द्र सिंह (एम.पी.), विष्वास के.एस. (कर्नाटक), स्वप्निल पाटिल (हरियाणा) एवं आलम शेख के साथ करीब 300 पुरुष एवं 100 महिला खिलाड़ी शामिल होंगे। इन्हें सहयोग करने करीब 100 अधिकारी भी साथ आएंगे। आयोजन सचिव लीना षर्मा ने बताया यह प्रतियोगिता महाराणा प्रताप खेलगांव स्थित अंतर्राष्ट्रीय स्तर के तरणताल में पी.सी.आई. के पेरा स्वीमींग टेक्नीकल कमेटी के चेयरमेन एवं पी.एस.एफ.आई. के टेक्नीकल डायरेक्टर डॉ. बी.के. दबास के निर्देषन में आयोजित की जाएगी।
सूर्य प्रकाश सुहालका ने बताया कि राजस्थान राज्य क्रीडा परिशद् जयपुर एवं खेल विभाग राजस्थान सरकार, जिला पुलिस अधीक्षक, उदयपुर जिला कलक्टर, जिला प्रषासन, नगर निगम, नगर विकास प्रन्यास, जिला खेल संघ आदि संस्थाओं का सहयोग लिया जा रहा है।
प्रतियोगिता में इन दिव्यांगों की हौसला अफजाई एवं पारितोषिक वितरण हेतु राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधराराजे, केबिनेट मंत्री, केन्द्रीय मंत्री एवं अन्य कई सेलिब्रीटीज का उदयपुर आना प्रस्तावित है। आयोजकों द्वारा कार्यक्रम में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को भी आमंत्रित कर उदयपुर बुलाने के प्रयास किए जा रहे है।
सुहालका ने बताया कि प्रतियोगिता हेतु विभिन्न समितियों का गठन किया जा रहा है। तकनिकी कमेटी का गठन किया गया है जिसमें विक्रम सिंह चन्देल, पूर्व खेल अधिकारी, तकनिकी कमेटी के मुख्य संयोजक, अंतर्राश्ट्रीय तैराकी प्रषिक्षक दिलीप सिंह चौहान, सह-संयोजक, गजेन्द्र सिंह राठौड़, खेल अधिकारी भीलवाड़ा, चन्द्रषेखर अमर तैराकी प्रषिक्षक, जयपुर, महेष पालीवाल, तैराकी प्रषिक्षक उदयपुर, हेमेन्द्र सिंह राणावत, तैराकी प्रषिक्षक, भीलवाड़ा व भक्ति षर्मा, अंतर्राश्ट्रीय तैराक को सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

Наука победы: инсайты от экспертов 1win

Наука победы: инсайты от экспертов 1winПонимание науки победы —...

Le più vantaggiose offerte di benvenuto Crazy Time per casinò italiani

Le più vantaggiose offerte di benvenuto Crazy Time per...

Better £ten Put Incentive Gambling enterprises in the united kingdom to possess 2025

ContentPut $10 Added bonus Casinos Number – Up-to-date January...

SportPesa Mega Jackpot anticipate Free 17 per week predictions

Spread out are portrayed by the an excellent fairy,...