उदयपुर। शहर विधायक और गृह मंत्री  गुलाबचंद कटारिया को इन दिनों भारी विरोध झेेलना पड़ रहा है। कभी पलकों पर बिठाने वाले मतदाता ही कटारिया को खूब खरीखोटी सुना रहे हैं। रविवार से शुरू हुआ कटारिया का विधानसभा वार्डों का दौरा काफी भारी पड़ रहा है। कटारिया ने रविवार से वार्ड की समस्याओं के लिये मैराथन दौरा शुरू तो कर दिया है लेकिन पग-पग पर उनका भारी विरोध हो रहा है। कटारिया ने वार्ड चालीस से अपने दौरे की षुरूआत की थी और वहीं से उनको विरोध का सामना करना पड़ा था आज भी कटारिया को विरोध का सामना करना पड़ा और काले झण्डे दिखाए गए।
अपने विधानसभा क्षेत्र वार्डों का दौरा अभियान के दौरान मंगलवार को आयड़ से वार्ड ३६ के प्रताप चौक पाहेड़ा में पहुंचे वहां पर कांग्रेस समर्थित कार्यकर्ताओं व् अन्य स्थानीय लोगों ने वार्ड की समस्या को लेकर काफी आक्रोश जताया। यहाँ तक की कटारिया को काले झंडे भी दिखाये गये। प्रताप चौक में जैसे कटारिया पहुंचे और समस्या सुनने के दौरान कांग्रेस समर्थित कार्यकर्ताओं ने विरोध शुरू कर दिया। उनका कहना था कि कटारिया ने विकास के नाम पर इस वार्ड में कुछ नहीं किया फिर पर्चे बांट कर वह गुमराह क्यों कर रहे हैं।कांग्रेस नेता सूर्य प्रकाश उपाध्याय ने कहा कि जब यहां पर कटारिया का दौरा था तो लोगों को पट्टे की समस्या के समाधान की बात कह कर बुलाया लेकिन कटारिया ने पट्टे देने की बात को सुनने से इंकार कर दिया। कांग्रेस समर्थित कार्यकर्ताओं ने काले कपड़े बताकर कटारिया का विरोध किया। ज्यादा माहौल खराब हो उससे पहले ही कटारिया वहां से निकल गए लेकिन पीछे भाजपा और कांग्रेस के कार्यकर्ता आपस में एक-दूसरे के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे। रविवार को कटारिया के खिलाफ हुए विरोध को देखते हुए मंगलवार को इस क्षेत्र में दौरे के दौरान भारी पुलिस बल उनके साथ तैनात किया था। हालाकि मौजुदा पार्शद काफी प्रयास कर रहे हैं कि कटारिया को उन इलाकों में न ले जाया जाए जहां पर जनता आक्रोषित है और यही वजह है कि जनता के गुस्से के सामने पार्षद तो क्या विधायक भी टिक नहीं पा रहे है। सबसे ज्यादा समस्या, सड़कों, सीवरेज, पानी और बिजली की झेलनी पड़ रही है। क्षेत्रवासियों का आरोप है कि पिछले 20 साल से नालियों और सड़कों की स्थिति काफी खराब है। लेकिन स्थानीय पार्षदों द्वारा इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। ऐसे में ग्रहसेवक का वार्ड – वार्ड विरोध हो रहा है।
देखिये विडियो
https://youtu.be/mvPKtEWTr2k
इधर  राणाप्रताप मंडल के वार्ड नं. 38, 36, 35, 34 की जन समस्याओं को जानने के बाद गृहमंत्री गुलाब कटारिया ने कहा कि आमजन सकारात्मक सोच रखे और किए गए कार्यो की भी सराहना करे सिर्फ विरोध के लिए विरोध न करे हाॅ समस्याए तो होगी लेकिन दौरे के दौरान बडी समस्या नहीं आई सिर्फ नाली की सफाई, सफाई,  बिजली,  पानी का कम दबाव का आना, सुबह 03 बजे का पानी आना, गली में ब्रेकर्स बनाना, आवारा पशुओ के सडको पर घूमने, कुडादान न होने जैसी समस्या आई जिसका तत्काल सम्बंधित विभाग से समाधान भी करवा दिया जो आगामी दिनोें में पूरी हो जायेगी। कटारिया ने जनसुनवाई के दौरान जिला कलक्टर विष्णु चरण मलिक, यूआईटी सचिव राम निवास मेहता व नगर निगम सचिव से जनसुनवाई के दौरान आने वाली समस्याओं का त्वरित निरस्तारण कर कार्यवाही करावे। कटारिया ने  कहा कि आगामी 06 माह में आयड में 06 एनीकट बनाये जिससे वर्ष पर इसमें पानी भरा रहेगा जिससे उदयपुर की सुन्दरता में चार चांद लग जायेगे साथ ही इसके दोनो जहाॅ भी जगह मिलेगी गार्डन बनाने का प्रस्ताव है जिससे पर्यटन भी इसका लाभ उठा सकेगे।  वार्ड दौरे के दौरान गृहमंत्री गुलाब कटारिया ने कहा कि शहर में किराये पर रह रहे 10 हजार परिवारों न्यूनतम व रियायती दर पर सरकार की ओर से मकान दिये जायेगे।  महापौर चन्द्रसिंह कोठारी ने कहा कि वार्डो में खाली पडे प्लोट पर आस पास वालो द्वारा गंदगी डाली जाती है जिससे कई परेषानिया होती है जिस पर उनके मालिक को चिन्हित कर उन्हे नोटिस देने का कार्य किया जा रहा है। गृहमंत्री कटारिया के वार्डो में दौरे के दौरान पुलिस एवं इंटलीजेंस की महिला एवं पुरूष की टीमें पुरे समय साथ रही ओर कटारिया के इर्द गिर्द ही सुरक्षा का घेरा लिए खडे रहे ज्ञातव्य है कि कल बंद के दौरान भीम सेना द्वारा पूरे देष भर में उत्पात मचाया और उनकी गिरफ्तारिया भी हुई जिसे लेकर सूचना मिली कि कुछ दौरे के दौरान गडबडी कर सकते है।
कटारिया के वार्डो में दौरे दौरान आरएसईबी विभाग, पीएचडी, नगर निगव व यूआईटी विभाग के आलाअधिकारी साथ साथ चल रहे थे और आने वाली समस्या को जनसूनवाई के दौरान सम्बंधित विभाग को भी निर्देष दे रहे थे।
Previous articleउदयपुर के वरिष्ठ पत्रकार अख्तर खान IFWJ के जिलाध्यक्ष बने
Next articleकाला हिरण शिकार केस में सलमान 20 साल बाद दोषी: 5 साल की सजा, जमानत पर कल होगी सुनवाई

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here