जेल में मारपीट के सात आरोपियों को चुनाव के बाद किया जाएगा गिरफ्तार, जेल प्रहरी के साथ मारपीट का मामला
police-india-cartoon6
उदयपुर। उदयपुर केंद्रीय कारागृह में रविवार को गश्त के दौरान एक जेल प्रहरी की विचाराधीन कैदियों द्वारा की गई पिटाई के मामले में पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर पा रही है, जबकि वह न्यायिक हिरासत में हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि स्टॉफ की कमी के चलते आरोपियों की गिरफ्तार अब चुनाव बाद की जाएगी। इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की है, लेकिन पुलिस विभाग के एक अधिकारी का कहना है कि राज्य में लोकसभा के चुनाव के चलते विभाग के पास जवानों की कमी है। इस कारण अभी आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जा रहा है। पुलिस की इस कार्यशैली से जेल में पीडि़त प्रहरी की जान को खतरा भी हो सकता है, क्योंकि इस वारदात के बाद पीडि़त प्रहरी और हमलावर विचाराधीन कैदी जेल में ही है।
गौरतलब है कि रविवार को केेंद्रीय कारागृह में प्रहरी महावीरसिंह गुर्जर गश्त कर रहा था। इसी दौरान बैरिक संख्या 18 में विचाराधीन बंदी दिलीपनाथ, प्रवेश उर्फ रिंक्कु, अब्दुल जोसफ सहित अन्य कैदी जेल की मुख्य दीवार के पास घूम रहे थे, तभी प्रहरी महावीर ने उनको आशंका के चलते बैरिक में जाने के लिए कहा। बंदी बैरिक में चले गए, जहां प्रहरी भी गया। वहां पर प्रहरी पर कंबल डालकर बंदियों ने उसकी पिटाई शुरू कर दी है। प्रहरी की आवाज सुनकर अन्य प्रहरी आए, जिन्होंने महावीर को बचाया। इस संबंध में सूरजपोल पुलिस थाने में जेल प्रहरी महावीर की रिपोर्ट पर सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है, लेकिन स्टॉफ की कमी के चलते अभी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की जा सकी है।

Previous articleट्टा-कट्टा बकरा देता है रोजाना 1 किलो दूध,
Next article‘हम होंगे कामयाब एक दिन…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here