aaaaa

उदयपुर पोस्ट का पंच : चलिए बात करते है नौटंकी की अरे हां नौटंकी से याद आया इस बार के जितने फ़िल्मी अवार्ड है, चाहे ऑस्कर हो, फिल्म फेयर हो या आइफा अवार्ड हो ये सारे के सारे अवार्ड हमारे इन बड़े बड़े राजनेताओं को मिलने चाहिए, देखा नहीं आपने रोज कितनी धमाकेदार परफॉर्मेंस देते है, फुल्ली नौटंकी ओह्ह्ह सॉरी नौटंकी नहीं फुल्ली अदाकारी और अदाकारी भी कैसी एक सौ पच्चीस करोड़ जनता के सामने बिना किसी रीटेक के धमाकेदार परफॉर्मेंस, इनकी अदाकारी में हर रंग मौजूद है, कभी एक्शन तो कभी इमोशन और कभी फेमली ड्रामा चलता है, और जब इमोशन की अदाकारी पर अपनी परफॉर्मेंस देते है तो जो राजनेता अबकी बार …… आने का दावा कर रहे है, वे चाहे दंसवी फेल ही सही चाहे अंग्रेजी की चार लाइने सही नहीं बोल पाये या कुछ चार वर्ड रटे रटाये टीवी पर बोल ले लेकिन, …….अंग्रेजी ………अरे हाँ भाई अंग्रेजी में कविताओं का संग्रह निकाल देते है, और वो भी पुरे इमोशन के साथ, और इमोशन भी किसके लिए जिसकी उन्होंने पूरी ज़िन्दगी परवाह नहीं की जिसके साथ उन्हें कामयाबी की हर सीडी तय करनी थी, जिसका हर कदम पर साथ देना और लेना चाहिए था, लेकिन उसको गुमनामी के अँधेरे में धकेले रखा, अब जरूरत पड़ी तो उसके लिए इमोशन निकले और निकले भी तो कैसे इंग्लिश में, वाह ………. अब आप ये मत समझ लेना के ये अंग्रेजी की कविताओं का संग्रह किसी भाड़े के बड़े लेखक से लिखवाया गया है, भाई अदाकारी है, स्क्रिप्ट या डाइरेक्शन किसी का भी हो परदे पर तो हमारे सुपर स्टार ही है। और जो दिखता है वाही बिकता है, इमोशन के साथ फैमली ड्रामा भी गजब का है एंग्री मेन की भूमिका निभाते निभाते अचानक दर्द का अहसास करदेते है और दादी, पापा के नाम पे आंसूं तक ला देते है, तो राजनीति को कड़वा ज़हर और माँ की ममता का मिला जुला रूप देकर कमाल का अभिनय करते है । चलिए ये तो बात हुई फेमली ड्रामा की ये लोग एक्शन सीन में भी कम नहीं है। कभी बाहें चढ़ाते है तो कभी ५६ इंच के सीने से टकरा कर सारे दुश्मनों को मार गिराने का दावा करते है। और हर एक स्टेज परफॉर्मेंस में सिर्फ मै। …… मैं। …… और मै ही रहते है लाइक अमिताब बच्चन , सलमान खान जैसे फ़िल्मी स्टार पुरे परदे पर छाए रहते है ना अपनी अदाकारी से वैसे ही यह भी है छाए हुए रहते है। फ़िल्मी दुनिया में अभिनय की बारीकियां और अदाकारी के ढंग एक डायरेक्टर अभिनेताओं को सिखाता है, लेकिन हमारे ये राजनेता रुपी अभिनेता डायरेक्टर और कैमरा मेन को बताते है के उन्हें किसतरह डायरेक्ट करना है और कैमरा चलन है ( यहाँ डायरेक्टर और कैमरा मेन से मेरा मतलब मीडिया से बिलकुल भी नहीं है ) ।
भाई लोगों …… इस रियल मूवी में अब आप आइटम नंबर की बात मत करना क्यों कि आइटम नंबर तो ये लोग बाकी के पुरे पांच साल हमसे करवाने वाले है । जिससे की इनकी मूवी हिट होगी यानी की……… मूवी ब्लॉक बस्टर होगी हमारे आइटम डांस से और बेस्ट एक्टर और बाकी सारे खिताब इनकी झोली में ,………. \ चलो हम है भी इसी काबिल पुरे पांच साल नाच नाच के इनको हिट करवायेगे ,…. अपना तो काम ही ये है ।

Previous articleमेरे ख्वाज़ा के उर्स का झंडा हुआ बुलंद
Next articleमहिला को निर्वस्त्र कर सरेआम पीटा, मदद को चिल्‍लाती रही पर किसी ने नहीं सुनी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here