Headlines :-

खबर 1 – अनूठा गांव जहां बेटी पैदा होने पर मनाया जाता है जश्न होता है पौधरोपण

खबर 2 – श्रीजी में 1 नवंबर से रजिस्ट्रेशन के बाद ही दर्शन होंगे

खबर 3 – उदयपुर में वन नेशन, वन राशन कार्ड योजना

खबर 4 –  पंचायत आम चुनाव: जिला परिषद व पंचायत समिति सदस्यों चुनाव की तैयारी

खबर 5 – सुरक्षा गार्ड एवं सुरक्षा सुपरवाईजर की भर्ती चयन परीक्षा

खबर 6 – पत्नी से मेलजोल पर चाकू से गोदकर मौसेरे भाई की हत्या

………………………………………………………………………………………………………………………….

खबर 1 – अनूठा गांव जहां बेटी पैदा होने पर मनाया जाता है जश्न होता है पौधरोपण

Udaipur. देश में एक और जहां लगातार महिला हिंसा और बलात्कार की घटनाएं बढ़ रही है। वहीं, राजस्थान के उदयपुर में एक गांव ऐसा भी है, जहां पर बेटी पैदा होने पर जश्न मनाया जाता है। जिस घर में बेटी हुई, उसे परिवार को आर्थिक सहायता मुहैया करवाई जाती है। साथ ही गांव को हरा-भरा बनाने के लिए एक तुलसी का पौधा बेटी के नाम भी लगाया जाता है। उदयपुर से लगभग 8 किलोमीटर दूर तितरड़ी गांव में 29 सितंबर 2019 में इस अनूठी पहल को सिसोदिया परिवार द्वारा शुरू किया गया था। जिसके बाद ग्रामीणों और भामाशाह के सहयोग से इस अनूठी पहल के तहत अब तक गांव में पैदा होने वाली 176 बालिकाओं को 5100 रुपए के फिक्स डिपॉजिट की आर्थिक सहायता मुहैया करवाई जा चुकी है। इसी कड़ी में सोमवार को गांव की 21 कन्याओं को 5100 रुपए तुलसी का पौधा और ट्री गार्ड भेंट किया गया। बता दें कि तितरड़ी गांव में शुरू हुई इस योजना से जहां ग्रामीण खुश है। वहीं, अब ये गांव उदयपुर ही नहीं बल्कि राजस्थान और देश के लोगों के लिए भी एक मिसाल बनता जा रहा है। तितरड़ी गांव में इस अनूठी पहल को शुरू करने वाले राजेंद्र सिंह ने बताया कि देश में जिस तरह से बालिकाओं के जन्म को लेकर एक गलत धारणा बनी हुई थी, उसे रोकने के लिए मेरे परिवार और गांव के कुछ सदस्यों द्वारा इस कार्य को शुरू किया गया था। धीरे-धीरे भामाशाह द्वारा हमें सहयोग मिलता गया उसी का नतीजा है कि आज गांव में बेटी पैदा होने पर जश्न मनाया जाता है। राजेंद्र सिंह ने बताया कि इस योजना के तहत मुहैया करवाई गई आर्थिक राशि बेटी के बालिग होने पर उसे मिलेगी।

 

खबर 2 – श्रीजी में 1 नवंबर से रजिस्ट्रेशन के बाद ही दर्शन होंगे

Udaipur. काेराेनाकाल श्रीनाथजी मंदिर की दर्शन व्यवस्था में कई बदलाव लाया है। 1 नवंबर के बाद यहां दर्शन के लिए देशभर के वैष्णवाें काे 350 या 50 रुपए चुकाकर पंजीयन करवाना हाेगा। हालांकि एक बार पंजीयन करवा लेने पर अगली बार वापस पंजीयन नहीं करवाना पड़ेगा। बाद में सिर्फ दर्शन के लिए निशुल्क बुकिंग हाेती रहेगी। पंजीयन के बाद दर्शन में आपकी जगह ट्रेन में रिजर्वेशन की तर्ज पर पक्की हाेगी। अगर पहले से ज्यादा दर्शनार्थी हुए ताे आपकाे दर्शन के लिए नई तारीख चुननी हाेगी। बुकिंग करवाने पर क्यूआर काेड या नंबर मिलेगा, जिसे देखकर मंदिर में प्रवेश देंगे। नाथद्वारा नगरपालिका क्षेत्र में रहने वालाें तथा शहर के पिनकाेड नंबर 313301 वाले आसपास के 11 गांवाें के श्रद्धालुओं के लिए पंजीयन और दर्शन निशुल्क रहेगा। इनके लिए पंजीयन भी पहले की तरह ऑफलाइन रखा है। इनके अलावा देशभर के वैष्णव सशुल्क पंजीयन की श्रेणी में आएंगे। काेराेनाकाल के 210 दिन बाद 19 अक्टूबर काे ट्रायल पर शुरू हुए दर्शन मंगलवार शाम काे बंद हाे जाएंगे। 31 अक्टूबर तक दर्शन बंद रखने की बात कही जा रही है। हालांकि मंदिर वापस खुलने की तारीख अभी तय नहीं की है, लेकिन इतना पक्का है कि 1 नवंबर या इसके बाद नए बदलावाें के अनुसार ही दर्शन खुलेंगे। तारीख एक-दाे दिन में तय हाेने की उम्मीद जताई जा रही है। एक बार पंजीयन करवा लेने पर दर्शन के लिए कभी भी बुकिंग हाे सकेगी। यह भी जान लीजिये कि 350 रु और .- 50 रु. के पंजीयन पर दर्शन में क्या हाेगा फर्क 350 रुपए में पंजीयन को  श्रीजी चरण कार्ड नाम दिया है। इसमें बुकिंग करवाने वाले दर्शनार्थी काे श्रीजी की छवि के सम्मुख सबसे आगे पहली कतार में रखा जाएगा। इसे भेंट लाइन की लाइन भी कहते हैं। ये दर्शन पुरानी व्यवस्था में भी हाेते थे। इनमें वे श्रद्धालु लिए जाते हैं, जिनकी भेंट चढ़ाने की इच्छा है। 50 रुपए में पंजीयन के तहत पंजीयन करवाने वाले श्रद्धालुओं की भेंट लाइन के पीछे से लगना शुरू हाेगी। यानी पहली कतार के बाद लगने वाली अंतिम कतार तक में 50 रुपए पंजीयन वाले श्रद्धालुओं काे रखा जाएगा। अभी अधिकांश श्रद्धालु इन्हीं लाइनाें में खड़े हाेकर प्रभु के दर्शन करते हैं। ई-मेल या एसएमएस से दी जाएगी सूचना पंजीयन करवाने वाले दर्शनार्थी को दर्शन खुलने और उसकी बुकिंग की सूचना ई मेल या फोन पर एसएमएस से दी जाएगी। दर्शन खुलने पर पंजीयन संख्या से दर्शन की बुकिंग की जा सकेगी। हर दर्शन में दर्शनार्थियाें की संख्या भी निर्धारित की जानी है। 9 दिन तक चले ट्रायल दर्शन में अनुभव के आधार पर दर्शनार्थियाें की संख्या तय होगी। मंदिर प्रशासन जिला प्रशासन के साथ मिल कर व्यवस्था की तैयारी कर रहा है। सूत्रों का कहना है कि 1 घंटे तक खुले रहने वाले दर्शन में करीब 1 हजार दर्शनार्थियाें को प्रवेश की अनुमति मिल सकती है। नाथद्वारा के स्थानीय लाेगाें काे छाेड़कर देशभर के वैष्णवाें काे दर्शन के लिए सशुल्क पंजीयन करवाना हाेगा। इसके लिए मंदिर मंडल ने nathdwaratemple.org नाम से वेबसाइट बनाई है। इस पर दर्शन के लिए ऑनलाइन बुकिंग शुरू हाे चुकी है। वेबसाइट में जाने पर आपकाे पंजीयन के 350 रुपए में श्रीजी चरण कार्ड तथा 50 रुपए में दर्शन वाले दाे विकल्प मिलेंगे। इनमें से किसी एक विकल्प काे चुनकर पंजीयन करवाना हाेगा।

 

 

खबर 3 – उदयपुर में वन नेशन, वन राशन कार्ड योजना

Udaipur. जिले में वन नेशन, वन राशनकार्ड योजना को लागू करने की तैयारी शुरू हो गई है। इसके लागू होने के साथ ही चयनित उपभोक्ता कहीं से भी खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ ले सकेगा। जिला कलक्टर चेतन देवड़ा ने बताया कि योजना के तहत उचित मूल्य की दुकानों को पूरी तरह से ऑनलाइन किया जाएगा वहीं खाद्य सुरक्षा योजना में चयनित उपभोक्ताओं के आधार नंबर राशनकार्ड के साथ में सीडिंग कर सत्यापन कार्य बीएलओं के माध्यम से किया जाएगा। इस संबंध में जिले के समस्त उपखण्ड अधिकारियों को महत्त्वपूर्ण निर्देश दिए गए हैं कि जिले की सभी उचित मूल्य दुकानों पर पंजीकृत समस्त राशन कार्डों में दर्ज प्रत्येक लाभार्थियों के आधार कार्ड को राशन कार्ड के साथ सीड किया जाना है। आधार सीडिंग एवं सत्यापन कार्य के लिए प्रत्येक उचित मूल्य दुकानों के साथ बी.एल.ओ.की मैपिंग की जा चुकी है वहीं आधार सीडिंग के लिए मोबाईल एप भी विकसित की गई है। कलक्टर ने बताया कि सीडिंग एवं सत्यापन कार्य के क्रम में प्रत्येक ब्लॉक के लिए बी.एल.ओ. का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित कर आधार  सीडिंग व सत्यापन कार्य समयबद्ध तरीके से संपादित करने के  लिए उपखण्ड अधिकारियों को पाबंद किया गया है।

 

खबर 4 – पंचायत आम चुनाव: जिला परिषद व पंचायत समिति सदस्यों चुनाव की तैयारी

Udaipur. जिले में पंचायत आम चुनाव 2020 के तहत आगामी नवंबर-दिसंबर माह में होने वाले जिला परिषद सदस्य एवं पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव की तैयारियां शुरू हो गई हैं। इस चुनाव के तहत जिले की 20 पंचायत समितियों की 652 ग्राम पंचायतों में 43 जिला परिषद सदस्य एवं 364 पंचायत समिति सदस्य के चुनाव होने हैं। इन चुनावों के स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से संपादन को लेकर सोमवार को जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) चेतन देवड़ा ने जिला परिषद सभागार में चुनाव से संबंधित सभी प्रकोष्ठ के प्रभारियों के साथ बैठक ली एवं आवश्यक तैयारियों के साथ आपसी समन्वय स्थापित करते हुए विभिन्न व्यवस्थाओं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कलक्टर ने चुनाव से जुडे समस्त अधिकारियों-कार्मिकों को समय पर दक्ष-प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण उपलब्ध कराने एवं प्रशिक्षण केन्द्रों से मतदान दलों की रवानगी, आगमन आदि के संबंध की गई तैयारियों के बारे में पूछा और मतदान केन्द्रों तक मतदान अधिकारियों-कार्मिकों के आवागमन हेतु आवश्यकतानुसार वाहनों की उपलब्धता सुनिश्चित करने, मतदान दलों के ठहराव, मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा एवं आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने चुनाव के दौरान आदर्श आचार संहिता की अनुपालना के लिए गठित प्रकोष्ठ प्रभारी से प्राप्त होने वाली शिकायतों के निस्तारण के लिए की गई तैयारियों के बारे में भी निर्देश दिए।

 

खबर 5 – सुरक्षा गार्ड एवं सुरक्षा सुपरवाईजर की भर्ती चयन परीक्षा

Udaipur. भारतीय सुरक्षा दस्ता परिषद नई दिल्ली एवं एसआईएस के सयुंक्त तत्वावधान में भारत सरकार के पसारा एक्ट 2005 के तहत ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के शिक्षित बेरोजगार नवयुवकों को सुरक्षा गार्ड एवं सुरक्षा सुपरवाईजर के पद पर भर्ती चयन परीक्षा सोमवार को राउमावि लसाडि़या में आयोजित हुई। वरिष्ठ भर्ती अधिकारी महिपाल सिंह ने बताया कि इस परीक्षा में बेरोजगार युवाओं का शारीरिक परीक्षण हुआ। इस दौरान 325 बेरोजगार युवाओं में से 79 बेरोजगार युवाओं का चयन हुआ। इसी क्रम में 27 अक्टूबर को वल्लभनगर, 28 अक्टूबर को सेमारी, 29 अक्टूबर को सराड़ा व 30 अक्टूबर को राउमावि सलुम्बर में यह परीक्षा आयोजित होगी।

 

खबर 6 – पत्नी से मेलजोल पर चाकू से गोदकर मौसेरे भाई की हत्या

Udaipur. प्रतापनगर थाने के रकमपुरा में रविवार देर रात चाकू से गोदकर शराब दुकान के सेल्समैन चैनराम (23) पुत्र रामलाल गमेती की हत्या कर दी। पुलिस ने साेमवार काे जांच पड़ताल की। इसमें वारदात काे अंजाम देने में तीन अभियुक्ताें का शामिल हाेना पाया गया। साेमवार शाम काे तीन अभियुक्ताें में से दाे मृतक के मौसेरे भाई पुराने आरटीओ, शिव काॅलाेनी निवासी शंकर पुत्र माना गमेती और पुराना आरटीओ राेड निवासी राजू उर्फ राजेंद्र पुत्र उदयराम काे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। वहीं बाबूलाल मेघवाल नामक संदिग्ध फरार है। पुलिस पूछताछ में शंकर ने पत्नी की मृतक से दाेस्ती के संदेह पर वारदात काे अंजाम देना बताया। चैनराम के शरीर पर अलग-अलग जगहाें पर चाकू से ताबड़ताेड़ सात वार किए, इससे उसकी माैत हाे गई। थाने में मृतक की पत्नी सरोज ने रिपोर्ट दी। बताया कि रविवार रात काे मैं और मेरे पति खाना खाकर उठे ही थे कि मेरी भाणजी केसर ने कहा कि मामा काे कानू नाम का लड़का बाहर बुला रहा है। बाहर दो लड़के थे। पति गली में होकर बाहर गए। थोड़ी देर में ही फाटक की जोर से आवाज आई। मैंने गली में जाकर देखा तो पति लड़खड़ाते हुए आए और गिर गए। चिल्लाने पर सास नारायणी और भांजी केसर आई। पति लहूलुहान थे। हल्ला सुनकर पड़ाेसी संजय और कन्हैयालाल आए और पति काे हॉस्पिटल ले गए। पति के गले, सीने और पीठ पर चाकू के कई घाव थे, इससे उनकी माैत हो गई। शंकर काे चैनराम और उसकी पत्नी के अवैध संबंध का संदेह था। इस पर शकंर ने कई बार मेरे पति को जान से मारने की धमकी दी थी। थानाधिकारी विवेक सिंह ने बताया कि देर रात सूचना मिली थी कि रकमपुरा में चाकू से वार करने की वारदात हुई। माैके पर पहुंचे और पूछताछ में सामने आया कि चैनराम गमेती जाे कि मजदूरी और शराब दुकान पर सेल्समैन का काम करता है। वह रात काे अपने घर पर ही था। तीन बाइक सवार आए, जिसमें एक मौसेरा भाई शंकर था। उसने वारदात काे अंजाम दिया। मामले में दाे अभियुक्ताें काे गिरफ्तार किया है। एक फरार है।

____________________________________________________________________

Watch Full Video On YouTube – https://youtu.be/IRMXgugbE9c

Subscribe Our Channel – https://www.youtube.com/channel/UC13eeUsfNS-BfFgLLZzPHJw?view_as=subscriber

Like Our FaceBook Page (Udaipur Post) – https://www.facebook.com/UdaipurPost

                                         (CBC Wire )      –https://www.facebook.com/cbcnewswire

Follow Us On Instagram (Udaipur Post) –https://www.instagram.com/udaipurpost/

                                         (CBC Wire )      – https://www.instagram.com/cbcwire/

Previous articleडूंगरपुर में शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के पहले दिन भाजपा नेता और अधिकारियों क बिच कहासुनी. || Wagad Post Bulletin || 26-10-2020 || Cbc News Rajasthan
Next articleडूंगरपुर में हॉस्पिटल कर्चारियों की हड़ताल, विधुत विभाग के अभियंता की हटधर्मिता के खिलाफ आवाज़ बुलंद || Wagad Post Bulletin || 27-10-2020 || Cbc News Rajasthan

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here