images (8)उदयपुर,। झामरकोटडा माइन्स परिसर में निजी विद्यालय खोलने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर राज्यसरकार के नाम ए जी एम को ज्ञापन दिया

सूत्रों के अनुसार वर्षो से झामर कोटडा माइन्स प्रबंधक एवं विद्याभव सोसायटी के अनुबंध आधार पर माइन्स परिसर में संचालित निजी विद्यालय को सरकार द्वारा अधिग्रहित करने के विरोध में बुधवार को झामर कोट$डा एवं आस पार के ग्रामीणों सैंकडों ग्रामीणों ने विद्यालय को निजी करण करने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। सवेरे ११ बजे से सांय ४ बजे तक सैकडों ग्रामीण एक होकर माइन्स परिसर में निजी विद्यालय संचालित करने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने माइन्स प्रबंधन पर निजी विद्यालय संचालिक करने की माग पर अडे रहे। इसकी सूचना मिलने पर कुराबड थानाधिकारी रमेश कविया मय टीम मोके पर पहुचे। जहां दिन भर हुए प्रदर्शन के बाद सांय चांसदा सरपंच शंकर, झामरकोटडा सरपंच देवीलाल, के अलावा लकडवास सरपंच सहित आस पास की पंचायतों के सरपंचों के प्रतिनिधी मण्डल ने माइन्स के ए जी एम लक्खू सिंह राठौड को सरकार के नाम ज्ञापन दिया। ज्ञापन में ग्रामीणोंने माइन्स परिसर में संचालित विद्याभवन सोसायटी विद्यालय को निजी तौर पर संचालित करने अथवा अन्य निजी विद्यलय खोलने की मांग की। माइन्स एवं सोसायटी बी अनुबंध समाप्त होने एवं वर्तमान में संचालित सोसायटी के विद्यालय में सरकारी अध्यापकों की नियुत्ति* से ग्रामीणों में आक्रोष था।

 

Previous article’’इम्पिटस-2013‘‘ में छात्र-छात्राओं ने की जमकर मस्ती
Next articleशहर के चौराहे अपना रूप निखरने के इंतजार में है
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here