भीलवाड़ा में फिर तनाव – तोड़फोड़ आगजनी पथराव के बाद दहशत

Date:

bhilwaraभीलवाडा। भीलवाडा में ईद मिलादुन्नबी नबी के दिन से बना तनाव जारी है जिसके चलते रविवार को एक धार्मिक जुलुस पर पथराव के बाद फिर माहोल गरमा गया। शहरमें एक बार फिर हालात बेकाबू हो गए। इस बार वजह धार्मिक जुलूस पर पथराव थी। गायत्रीनगर में रविवार शाम पत्थरबाजी के बाद कई मकानों वाहनों में तोड़फोड़ की गई। सात दिन पहले पुराना शहर में तनाव से लोग उबरे नहीं थे कि एक बार फिर दहशत फैल गई। कुल चार लोग घायल हुए हैं जिनमें एक पुलिसकर्मी है। पुलिस ने 22 लोगों को हिरासत में लिया है। रात तक हालात सामान्य हो गए थे अजमेर, टोंक नागौर के साथ ही चित्तौडगढ से भी जाब्ता बुलाया गया।
शहरवासीपांच दिन भी सुकून से नहीं रह पाए और रविवार को फिर माहौल तनावपूर्ण हो गया। गायत्रीनगर में धार्मिक जुलूस पर पत्थरबाजी के बाद दो पक्ष आमने-सामने हो गए। यहां पुलिया के पास एक मकान मोपेड में आग लगा दी गई। करीब एक दर्जन मकानों और दो कारों सहित एक दर्जन वाहनों में तोड़फोड़ की गई। करीब पौन घंटे तक पत्थरबाजी होती रही। पुलिसकर्मियों पर भी पत्थर फेंके गए तब पुलिस ने बल प्रयोग कर भीड़ को खदेड़ा। दहशत के कारण लोगों ने मकान दुकानें बंद कर दीं। चार घायलों को महात्मा गांधी हॉस्पिटल में भर्ती कराया है। इसके बाद संजय कॉलोनी में तीन जगह और नेहरू रोड पर एक निजी अस्पताल के पास कुछ देर पत्थरबाजी हुई तो रात को नेहरू रोड पर एक कार आदर्श नगर में एक बाइक को आग लगा दी गई। इसके बाद तिलकनगर में भी एक केबिन को आग लगा दी गई। शाम करीब 3:30 बजे गायत्री नगर में माहौल खराब होने के बाद पुराना भीलवाड़ा शहर में भी पथराव की सूचना मिली। इससे प्रशासन पुलिस अफसर सकते में गए। एएसपी ज्योतिस्वरूप शर्मा पुलिस जाब्ता लेकर पुराना भीलवाड़ा पहुंचे। वहां पता चला कि यह केवल अफवाह थी। तब तक सर्राफा मार्केट सहित अन्य बाजार बंद हो गए। एसपी प्रदीपमोहन शर्मा एडीएम (सिटी) आनंदीलाल वैष्णव गायत्रीनगर पहुंचे। गायत्रीनगर में पथराव को लेकर 22 को हिरासत में लिया है। कलेक्टर महावीर प्रसाद शर्मा एसपी ने भी संवेदनशील क्षेत्रों का दौरा किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

500% Local casino Bonuses five hundred% Gambling enterprise Bonuses to own United states of america Participants

ArticlesBetting criteria (deposit, bonus)Online casino games playing which have...

From the You Gamble Exclusive Monopoly Online game

ContentFinest Dominance Live Gambling enterprises - Best 5Gamble Monopoly...