चोरों ने पहले लिया अचार और मिठे का जायका फिर उड़ाए सवा लाख रुपए

Date:

3631_50उदयपुर. प्रतापनगर थाना क्षेत्र में शनिवार रात चोरों ने सुंदरवास मेन की चार दुकानों के ताले और शटर तोड़कर करीब सवा लाख रुपए और सामान चुरा लिए। व्यापारियों ने रविवार सुबह दुकानें खोलीं, तो चोरियों का पता चला।

पुलिस के मुताबिक सुंदरवास में चावला किराणा स्टोर, मनीष मिष्ठान भंडार, ब्यूटी गैराज और बसंत बर्तन के ताले तोड़े गए। चावला किराणा स्टोर के मालिक उत्तरी सुंदरवास निवासी राजेश पुत्र हरीश चावला ने पुलिस में मुकदमा दर्ज करवाया है। इसमें बताया गया कि सभी दुकानों के व्यापारी रात करीब दस से साढ़े दस बजे के बीच दुकानें बंद कर घर गए थे। देर रात चोरों ने चोरियां कीं।

मिठाई-नमकीन खाए, ड्रायफ्रूट ले गए
चावला किराणा स्टोर
चोर दूसरी मंजिल के शटर को ऊंचा कर अंदर घुसे। फिर नीचे उतर कर काउंटर की तलाशी ली और 96 हजार रुपए चुराए। इसके अलावा दुकान में किसी सामान को नहीं छुआ।

3636_523634_513629_49

3626_48मनीष मिष्ठान भंडार
दुकान के पीछे वाली खिड़की से अंदर घुसे। वहां नमकीन, मिठाई और अचार खाए। सिगरेट पी और पैकेट फाड़कर नमकीन दुकान में फैला दी। सात हजार रुपए नकद व लगभग 3 हजार रुपए के ड्राई फ्रूट्स चुराए।

ब्यूटी गैराज
चोर पहली मंजिल पर स्थित दुकान का शटर तोड़कर अंदर घुसे। यहां किसी भी सामान एवं सौंदर्य उपकरण को हाथ तक नहीं लगाया। काउंटर में रखे 4 हजार रुपए चुरा ले गए।

बर्तन भंडार
प्रथम मंजिल पर ही स्थित बर्तन भंडार में चोरी का प्रयास किया। कुछ भी हाथ नहीं लगा। दुकान के बर्तन जस के तस थे। चोरों ने काउंटर की भी तलाशी ली, लेकिन कुछ नहीं मिला।

जानकार हैं चोर : पुलिस

वारदात के तरीके को देखकर पुलिस मान रही है कि इन चोरियों में किसी जानकार का हाथ है। चोरों को दुकान में आने के रास्ते, नकदी रखी जाने की जगह आदि की जानकारी थी। यही कारण था कि चोरों ने दुकान के किसी और सामान को अव्यवस्थित नहीं किया। काउंटर की तलाशी के दौरान जो हाथ लगा, वो लेकर फरार हो गए।

Shabana Pathan
Shabana Pathanhttp://www.udaipurpost.com
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

Find your perfect bbw asian date today

Find your perfect bbw asian date todayLooking for a...

How do sb/sd relationships work?

How do sb/sd relationships work?What is an sb/sd relationship?...