jp4411909-11-2013-02-02-57Nजयपुर। परकोटा स्थित इंदिरा बाजार की तीन दुकानों में गुरूवार देर रात करीब तीन बजे आग लग गई। ये दुकानें मालवीय नगर में रहने वाले तीन भाइयों की हैं। मौके पर पहुंची छह दमकलों ने करीब ढाई घण्टे बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक लाखों का माल जल चुका था। आशंका है कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी।

 

इंदिरा बाजार की दुकान नम्बर 338, 339 और 340 में अशोक कुमार आसवानी की इलेक्ट्रिकल्स और उनके भाइयों राजकुमार व घनश्याम की जूता-चप्पल की दुकाने हैं। तीनों अंदर से आने-जाने के लिए एक-दूसरे से जुड़ी हैं और इनमें गेट लगे हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि आग पहले इलेक्ट्रिकल्स की दुकान में लगी और धीरे-धीरे दूसरी दुकानों में भी फैल गई। दमकलकर्मियों ने बताया कि देर रात इसकी सूचना मिलने पर घाटगेट से चार और बनीपार्क से दो दमकल भेजी गईं।

 

राजकुमार ने बताया कि मालवीय नगर के एक पड़ोसी की दुकान उनकी दुकान से सटी है। पुलिस ने शुक्रवार तड़के इस दुकान के बाहर लिखे मोबाइल नम्बर से पड़ोसी से सम्पर्क किया। पड़ोसी के बताने पर वे पहुंचे, तब तक लोगों ने एक ताला तोड़ दिया था और दूसरा ताला तोड़ने की कोशिश में जुटे थे, जिसे राजकुमार ने खोला। इसके बाद दमकलकर्मियों ने शटर उठाकर पानी फेंका, तब आग पर काबू पाया जा सका।

Previous articleएलर्जी से चेहरा खराब हुआ तो छात्रा ने अवसाद में फांसी लगाकर जान दी
Next articleसेना के ट्रक ने युवक को कुचला
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here