udaipur_170214_10संत मुरारी बापू सहित कई हस्तियों ने दिया आशीर्वाद, आज शाम होगा राबचा में रिसेप्शन
नाथद्वारा। मिराज ग्रुप के सीएमडी मदन पालीवाल की बेटी देवहुति ने अपने दुल्हे के साथ गोधूली वेला में फेरे लिए हैं। इस दौरान कई फिल्मी हस्तियां वहां मौजूद थी। राम कथा वाचक व शीतल संत मुरारी बापू सहित नितिन मुकेश, नील नितिन मुकेश, नमन नितिन मुकेश, एचआरएच ग्रुप के लक्ष्यराजसिंह, नेहा कक्कड़, अंतरा मित्रा, रूप कुमार राठौड़, सोनाली राठौड़, बांसुरी वादक बलजिंदरसिंह सहित फिल्म जगत से जुड़े कई लोग नाथद्वारा पहुंचे। शादी में आने वाले मेहमानों को देखने के लिए शहर की सड़क पर भी लोगों की भीड़ देखी गई।
संत मुरारी बापू दोपहर पौने १२ बजे डबोक एयरपोर्ट पहुंचे। जहां से वे दोपहर एक बजे सीएमडी के निवास संत कृपा पहुंचे। यहां परिवार के लोगों ने उनका स्वागत-सत्कार किया। देर शाम पाश्र्व गायक रूप कुमार राठौड़ व सोनाली राठौड़ भी शादी में शरीक होने आए। दोनों ने फेरों के दौरान संत मुरारी बापू से आशीर्वाद लिया। इससे पहले संत के नाथद्वारा पहुंचने पर आशीर्वाद पाने के लिए नगरवासियों की भीड़ रही। डबोक हवाई अड्डे पर आयोजक परिवार के सदस्यों ने वीआईपी को रिसीव किया। संत मुरारी बापू के नाथद्वारा में संत कृपा पहुंचने पर दुल्हन देवहुति ने तिलक, साफा, उपरणा ओढ़ाकर आरती उतारी। इसके बाद बापू ने हनुमान लला की झांकी के दर्शन किए।
आज नेहा धूपिया सहित कई सितारे आएंगे: आज शाम राबचा स्थित ग्राउंड पर रिसेप्शन होगा। इसमें धर्मेंद्र, शत्रुघ्न सिन्हा, आमिर खान, सुनील से_ी, आशा पारेख, विनोद खन्ना, ऋ षि कपूर, रणधीर कपूर, नीतू कपूर, अनिल कपूर, नेहा धूपिया के आने की उम्मीद जताई जा रही है।
पाश्र्व गायिका नेहा ने दी प्रस्तुति: तत: किम् में रात को रिसेप्शन हुआ। इसमें पाश्र्व गायिका नेहा कक्कड़ ने ये मेरा दिल प्यार का दीवाना…, सहित पुराने गाने सुनाए। देखने के लिए बड़ी स्क्रीन लगी हुई थी। भटिंडा (पंजाब) बैंड की प्रस्तुतियों को खूब सराहा गया। शादी को लेकर देर रात तक शहर में आतिशबाजी होती रही। आतिशबाजी देखने के लिए लोग काफी देर तक छतों पर रहे। खाने में भी काफी वैरायटियों की लोगों में चर्चा रही।

Previous articleनाथद्वारा में महिला थाना खुलने के संकेत
Next articleमुंबई के तबेलों में चल रहा है कांग्रेस का ‘गेट टुगेदर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here