POST”एक था टाइगर’ के बाद एक बार फिर “टाइगर जिंदा है’ में सलमान एक्शन अवतार में दिखेंगे। ये बात फिल्म के पोस्टर को देखने से ही समझ में रही है। भारी-भरकम एक्शन वाली इस फिल्म में हैवी वैपन्स (हथियार) भी इस्तेमाल किए गए हैं। उन्हीं में से एक है MG 42मशीन गन, जिससे फायरिंग करते हुए सलमान दिख रहे हैं। इस खतरनाक हथियार को लेकर शूटिंग करना आसान नहीं होता है, क्योंकि इस मशीन गन का वजन 25 से 30 किलोग्राम तक रहता है। साथ ही इसमें जो गोलियों की कार्टेज लगाई जाती है, उन्हें संभालना काफी मुश्किल होता है।
इस बारे में फिल्म के डायरेक्टर अली अब्बास जफर बताते हैं कि “जब आप सलमान खान जैसे सुपरस्टार के साथ काम करते हैं तो उनकी फिट बॉडी के हिसाब से वैपन्स चुनना पड़ता है। ऐसे हथियार जो उनकी बॉडी में फिट बैठ सकें। “टाइगर जिंदा है’ का फाइटिंग सीक्वेंस वाला पार्ट काफी अहम था। इसलिए हमें इसके लिए भी हथियार का ध्यान रखना और ज्यादा जरूरी हो गया था। इस सीन के लिए सलमान ने लगातार तीन से ज्यादा दिनों में लगभग 5000 कार्टेजेस फायर किए थे। वाकई में यह फिल्म का आइकॉनिक सीन है, क्योंकि इसमें लगातार फायरिंग करनी थी। हमने इस तरह के दो हथियार तैयार करके रखे थे। ये मशीन काफी हीट पैदा करती है और हम पहले से ही गर्म माहौल (तापमान) में शूटिंग कर रहे थे।’

Previous articleसांप्रदायिक और देश को बांटने वाली ताकतों के खिलाफ उठे हजारों हाथ
Next articleकार डिवाइडर से इतनी ज़ोर से टकराई कि इंजन ही बाहर निकल गया और फूटपाथ पर सो रहे मजदूरों पर गिरा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here