traii-55267135a4490_lUdaipur. टेलीकाॅम रेगुलेटरी आॅथोरिटी आॅफ इंडिया TRAI ने गुरुवार को नेशनल रोमिंग काॅल आैर टैक्सट मैसेज के टेरिफ घटा दिए हैं। टेलीकाॅम आॅरेटर्स को घटार्इ गर्इ नर्इ टेरिफ दरें 1 मर्इ 2015 से लागू करने के आदेश जारी कर दिए गए है।

TRAI के इस निर्णय से काॅल चार्जेज में बीस प्रतिशत आैर एसएमएस चार्जेज 75 प्रतिशत कम हो जाएंगे। मोबाइल रोमिंग पर रहने वाले करोंड़ों सब्सक्राइबर्स को इस निर्णय से फायदा होगा।
अनुमान लगाया जा रहा है कि TRAI के इस निर्णय के अनुरूप अगर मोबाइल ट्रैफिक नहीं बढता है तो रेवेन्यू में 34 प्रतिशत तक की गिरावट आ सकती है। मालूम हो कि 8 हजार करोड़ के कुल रेवेन्यू में से 6% रेवेन्यू रोमिंग से ही आता है।

बताते चलें कि भारती एयरटेल, वोडाफोन अौर आइडिया वे प्रमुख कंपनियां हैं जिनके पास सबसे ज्यादा रोमिंग ग्राहक हैं।
TRAI संशोधित नर्इ मोबाइल रोमिंग दरें इस प्रकार होंगी।

लोकल आउटगोइंग काॅल
1 रुपए प्रति मिनट से घटकर 80 पैसे प्रति मिनट

लाॅन्ग डिस्टेंस या इंटर सर्कल आउटगोइंग काॅल
1.50 रुपए प्रति मिनट से घटकर 1.15 रुपए प्रति मिनट

इनकमिंग काॅल
75 पैसे प्रति मिनट से घटकर 45 पैसे प्रति मिनट

लोकल आउटगोइंग sms
1 रपए प्रति sms से घटकर 25 पैसे प्रति sms

लाॅन्ग डिस्टेंस या इंटर सर्कल आउटगोइंग sms
1.50 रपए प्रति sms से घटकर 38 पैसे प्रति sms

Previous articleट्रावेल्स एसोसिएशन व्यापारी और पुलिस आपस में उलझे
Next articleभारतीयों की जान दो कौड़ी की?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here