एनवक्त बदल दिया परीक्षा केन्द्र

Date:

रिपोर्ट – अब्दुल लतीफ़

सुविवि संघटक महाविद्यालय एम.बी. कॉलेज के वाणिज्य संकाय द्वितीय वर्ष कोस्ट विषय की परीक्षा

बढी परीक्षार्थियों की संख्या के कारण हुआ ऐसा

२० से २५ मिनट देरी से पहुंचे परीक्षार्थी

विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा नहीं दिया गया अतिरिक्त समय

Exam-Clip-Artउदयपुर, शुक्रवार से शुरू हुई सुखाडिया विश्वविद्यालय के संघटक महाविद्यालयों में परीक्षाओं के दूसरे दिन शनिवार को एम.बी. कॉलेज में वाणिज्य संकाय के द्वितीय वर्ष के विषय का पर्चा देने आए विद्यार्थियों का परीक्षार्थियों की संख्या अधिक होने का हवाला देते हुए आखिरी समय में परीक्षा सेंटर ही बदल दिया गया। जिससे परीक्षार्थियों को काफी परेशानी का सामना करना पडा। कुछ विद्यार्थी तो कॉलेज प्रशासन की इस लापरवाही के कारण परीक्षा में देरी से शामिल हो पाए जिस कारण उनका पर्चा भी पूरा हल नहीं हो पाया।

सुखाडिया विश्वविद्यालय के संघटक वाणिज्य महाविद्यालय में आज वाणिज्य संकाय के द्वितीय वर्ष कोस्ट विषय की परीक्षा हुई। परीक्षा समय ११.०० से २ बजे था। अपने परीक्षा-पत्र में लिखे परीक्षा सेन्टर के आधार पर जब विद्यार्थी एम.बी. कॉलेज पहुंचे तो कॉलेज प्रशासन द्वारा उनका सेन्टर निम्बार्क महाविद्यालय होने की जानकारी मिली। इस पर कई विद्यार्थी आपाधापी में इधर-उधर दौडने लगे और निम्बार्क महाविद्यालय के लिए अन्य छात्रों से जानकारी ली।

परीक्षा में शामिल हुए छात्रों ने बताया कि कि विश्वविद्यालय प्रशासन की लापरवाही के कारण ऐसा हुआ। परीक्षार्थियों ने बताया कि हमारे परीक्षा-पत्र में हमारा सेन्टर एम.बी. कॉलेज लिखा हुआ था परन्तु जब हम एम.बी. कॉलेज पहुंचे तो उन्हें उनका सेन्टर निम्बार्क महाविद्यालय बताया गया। इस पर कई परीक्षार्थी जो कि बाहर से परीक्षा देने आए थे उन्हें परीक्षा सेन्टर की जानकारी नहीं होने के कारण वे कई देर तक दूसरे विद्यार्थियों ने परीक्षा सेंटर के बारे में पूछते रहे। कई विद्यार्थी परीक्षा सेंटरों पर करीब २० से २५ मिनट देरी से पहुंचे। विद्यार्थियों ने बताया कि विश्वविद्यालय प्रशासन की लापरवाही के बावजूद भी उन्हें अतिरित्त* समय नहीं दिया गया जिसके कारण कई विद्यार्थी अपना पूरा पर्चा भी हल नहीं कर पाए। विद्यार्थियों ने बताया कि कॉलेज प्रशासन द्वारा इस प्रकार की रवैये के कारण उनके भविष्य के साथ खिलवा$ड किया गया।

परीक्षार्थियों ने बताया कि कॉलेज में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा कॉलेज में ही परीक्षा देने की व्यवस्था की गई परन्तु परीक्षार्थियों की संख्या में इजाप*ा होने के कारण एनवत्त* पर प्राइवेट विद्यार्थियों का सेन्टर बदलकर निम्बार्क महाविद्यालय कर दिया गया।

इधर, विश्वविद्यालय प्रशासन ने बताया कि तकनीकी कारणों के कारण आखिरी समय में सेंटर को बदला गया। हालांकि विद्यार्थियों को समय रहते बता दिया गया था। जो विद्यार्थी परीक्षा में देरी से शामिल हुए उन्हें अतिरित्त* समय भी दिया गया।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

Borgata internet casino review 2025 $20 totally free bonus

Poker people can take advantage of numerous excellent deals...

1xbet Türkiye Spor Bahisleri, 1xbet Canli Bahis Site

Maç Öncesi Bahisler Online Spor Bahisleri ᐉ "1xbet" ᐉ...

See all of our listing of the best a real income internet casino incentives to sign up for this weekend

They integrates price, precision, and you can affiliate-friendly framework...

Online Ports: Gamble Local casino Slot machines Enjoyment

To your Gambling enterprise Expert, you don't have to...