टटलू गेंग के दो ठग कारनामा करते गिरफ्तार

Date:

imagesउदयपुर, नकली सोने की सिल्ली को असली बता कर पांच लाख में बेचने की ठगी करने वाली हरियाणा की टटलू गेंग के दो ठगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर इनके कब्जे से तीन सिल्लियां एव दो लाख रूपये नकदी तथा चार मोबईल बरामद किये।

सूरजपोल थाना पुलिस ने अशोक विहार युनिवर्सीटी रोड निवासी कैलाशचन्द्र पुत्र जमना लाल जैन को नकली सोने की सिल्ली को असली बता बेच कर ठगी करने में माहिर हरियाणा की टटलू गेंग के ठग रेमत मेवात हरियाणा निवासी मन्नान पुत्र रेहमान खा, फीरोजपुर हरियाणा निवासी अली जहान पुत्र कासम खां को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से ४००-४०० ग्राम वजनी ३ नकली सिल्लीयां, दो लाख रूपये नकदी व चार मोबाईल बरामद किये ।प्रकरण के अनुसार युनिवर्सीटी रोड अशोक विहार निवासी युआई टी पटवारी कैलाश चन्द्र जैन पुत्र जमना लाल गत दिनों रिश्वत के मामले में ट्रेप होने के बाद जेल में बंद था। जहां डकैती के मामले में बंदी फीरोजपुर हरियाणा निवासी कासम से संपर्क में आने पर उससे सोने की ३ सिल्लीयां पांच लाख रूपये में बेचने का सौदा होने पर उसने अपने पुत्र अली जहान को बताया। २८ जनवरी को कैलाश के जेल से छूटने पर ठगों के बीच हुई बातचीत में प्रतापनगर क्षेत्र में डिलींग करना तय कर बुलाया। इस मामले की सूचना मिलने पर जिला पुलिस अधीक्षक हरिप्रसाद के निर्देश पर प्रशिक्षु आर पी एस सुभाष मिश्रा के नेतृत्व में एएसआई रामनारायण मय टीम ने मंगलवार को प्रतापनगर क्षेत्र में कैलाश के साथ डिलींग करते दोनो ठगों को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से ३ सिल्लीयां व दो लाख रूपये नकदी, चार मोबाईल बरामद किये। प्रारंभिक पूछताछ में पता चला हरियाणा अलवर क्षेत्र में ठगी करने के मामले में टटलू गेंग मशहुर गेंग के दोनों सदस्य है।मन्नान के खिलाफ हरियाणा में चोरी, डकैती, ठगी के मामले दर्ज है तथा डकैती के मामले में वांछित है। जबकि अली जहान के अपराधीक रिकार्ड के संबंध में जांच की जा रही है। ठगों से साथियों एव अन्य वारदातों के संबंध में पूछताछ में साथियों व वारदातों का खुलासा होने की संभावना है।

जेवर व सामान चोरी: खाम की मादडी हॉल प्रताप नगर थानान्र्तगत पुराना आर टी ओ आपि*स के समीप निवासी निर्भय सिंह पुत्र माधवसिंह परिवार में शादी समारोह होने से किराये के मकान पर ताला लगा कर गांव २९ जनवरी को गांव गया। ३० को लौटा तो मकान का ताला टूटा हुआ एवं सोने की चेन, मादलिया, दो गैस के सिलेण्डर, डीवीडी, पानी की मोटर व अन्य सामान गायब था। विवाह समारोह से लौटने के बाद मंगलवार को सूचना कर पुलिस में मामला दर्ज करवाया।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

1win казино и БК.568 (3)

1win — казино и БК ...

1win казино и БК.568 (3)

1win — казино и БК ...

Bookmakers hors ARJEL en France fonctionnement.239

Bookmakers hors ARJEL en France - fonctionnement ...

Glory Casino Login.763

Glory Casino Login ...