7921_2चेन्नई सेंट्रले रेलवे स्टेशन पर गुरूवार सुबह खड़ी एक एक्सप्रेस ट्रेन मे हुए दो धमाकों में एक महिला की मौत हो गई, जबकि 9 अन्य घायल हो गए। मिली जानकारी के अनुसार, धमाका प्लेटफॉर्म नंबर पर 9 पर खड़ी गुवाहाटी-बेंगलूरू एक्सप्रेस ट्रेन की एस 4 और एस 5 डिब्बों मे हुआ। धमाके में दोनो डिब्बे क्षतिग्रस्त हो गए हैं।

धमाका गुरूवार सुबह 7.15 बजे के करीब हुआ जब ट्रेन दस मिनट के लिए प्लेटफॉर्म नंबर 9 पर आकर रूकी। रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी आर के मिश्रा ने बताया कि ट्रेन मे दो धमाके हुए।
उन्होंने बताया, धमाके में 32 वर्षीय स्वाति नामक महिला की मौके पर ही मौत हो गई। वह बेंगलूरू से आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा शहर जा रही थी जहां से वह आगे गुटूर अपने रिश्तेदार के यहां जाने वाली थी। उसके रिश्तेदारों को चेन्नई बुला लिया गया है।

पुलिस ने धमाकों के बाद एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया है। वह ट्रेन के एक डिब्बे में छुपा हुआ था, फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।
सूत्रों के मुताबिक, ट्रेन अपने तय समय से करीब सवा घंटा देरी से चल रही थी। अगर वह समय पर चल रही होती तो धमाके आंध्र प्रदेश के नेल्लोर शहर के पास होते।

इन धमाकों में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जबकि सात अन्यों को मामूली चोटें आई हैं। घायलों को राजीव गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। राज्य सरकार ने मृतक महिला के परिवार वालों को एक लाख रूपए मुआवजा देने की घोषणा की है। गंभीर रूप से घायलों को 55 हजार रूपए, जबकि मामूली रूप से घायल हुए लोगों को पांच हजार रूपए मुआवजा दिया जाएगा। रेलवे ने भी मुआवजा देने की घोषणा की है।

तमिल नाडु सरकार ने हेल्पलाइन नंबर 044 25357398 की घोषणा की है।
धमाके की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। धमाके के कारणों की अभी जांच जारी है। गृहमंत्रालय के सूत्रो के मुताबिक, यह आतंकी हमला हो सकता है।

Previous articleMAAHI’ve’ Concern for the Street Children
Next articleमैच में रन के लिए दौड़ा कप्तान, क्रीज पर पहुंचते ही हो गई मौत
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here