अमरीका की ओलविया कल्पो 2012 की मिस यूनिवर्स चुनी गई हैं. उन्हें पिछले साल की मिस यूनिवर्स अंगोला की लीला लोपेज़ ने ताज पहनाया.
अमरीका की ओलविया कल्पो 2012 की मिस यूनिवर्स चुनी गई हैं. उन्हें पिछले साल की मिस यूनिवर्स अंगोला की लीला लोपेज़ ने ताज पहनाया.

अमरीका की ओलविया कल्पो 2012 की मिस यूनिवर्स चुनी गई हैं.

20 वर्षीय कल्पो ने लास वेगास में हुई चकाचौंध से भरपूर मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में 88 देशों की सुदरियों को पछाड़ कर ये खिताब हासिल किया.

उन्हें पिछले साल की मिस यूनिवर्स अंगोला की लीला लोपेज़ ने ताज पहनाया.

भारत की शिल्पा सिंह आखिरी दस में पहुंचने में भी नाकाम रहीं.

फिलिपींस की जैनी तुगोनो उपविजेता बनीं जबकि वेनेजुएला की इरेने सोफिया इसर कुइंतेरो तीसरे स्थान पर आईं.

लंबे समय बाद खिताब

कुल 89 देशों की प्रतियोगी पिछले छह हफ्तों से अमरीका के लास वेगास में थीं.

कल्पो का संबंध अमरीका के रोड्स आइलैंड इलाके से है. लंबे समय बाद कोई अमरीकी सुंदरी मिस यूनिवर्स बनी है.

पिछली बार 1997 में अमरीका की ब्रूक ली ने मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता जीती थी.

प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व शिल्पा सिंह ने किया लेकिन वो आखिरी दस में जगह बनाने में नाकाम रहीं. लेकिन वो टॉप 16 में शामिल थीं.

पिछली बार भारत ने 2000 में ये खिताब जीता जब लारा दत्ता मिस यूनिवर्स बनी थीं.

वैसे पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन ने शिल्पा सिंह की कोशिशों की तारीफ की है. उन्होंने अपने ट्विटर संदेश में लिखा, “शिल्पा भारत को 89 देशों के बीच 2007 के बाद पहली बार टॉप 16 में लेकर गईं.”

Previous articleमोदी की जीत के जश्न में झूमते समर्थक
Next articleहिम बुनकर हस्तशिल्प प्रदर्शनी का शुभारम्भ
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here