बूंदी में अजगर ने नीलगाय के बच्चे को निगला
बूंदी में अजगर ने नीलगाय के बच्चे को निगला

बूंदी/उदयपुर. नीलगाय के छह माह के बच्चे को निगलने के चक्कर में एक अजगर अपनी भी जान गंवा बैठा। आए दिन निकल रहे अजगर के कारण आस-पास के लोग दहशत में हैं। मंगलवार को वन्यजीव प्रेमी विट्ठल सनाढ्य ने रामगढ़ विषधारी अभयारण्य में सूखी खाळ में एक अजगर (पायथन) के पड़े होने की सूचना वन विभाग को दी। मौके पर पहुंचे वनकर्मी साढ़े आठ फीट लंबे इस अजगर को बूंदी पशु अस्पताल लाए। पशु चिकित्सालय के डिप्टी डायरेक्टर डॉ. केएल युगल ने बताया कि नीलगाय के बच्चे को निगलते समय मादा अजगर का श्वांस तंत्र बंद हो गया था, जिससे उसकी मौत हुई।

उदयपुर में निकला 10 फीट से बड़ा अजगर।
उदयपुर में निकला 10 फीट से बड़ा अजगर।

उदयपुर में मिला 10 फीट से बड़ा अजगर, पहले बकरी को नगल गया था

उदयपुर में भी भीमकाय अजगर निकला इससे आसपास के इलाके में दहशत फैल गई। इसके बाद एक्सपर्ट्स इसे पकड़कर ले गए। बीते महीने उदयपुर के एक कस्बे में अजगर ने बकरी को निगल लिया था।
Previous articleअब आसमान से निहारें लेकसिटी
Next articleमां की बगल से बच्चे को उठा ले गया पैंथर, खून से लथपथ मिला मासूम
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here