पेट्रोल के दामों में वृद्धि, बढाती महगाई को लेकर उदयपुर कांग्रेस का प्रदर्शन

Date:

post news. सरकार की कुनीतियों के फलस्वरूप पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस के दामों में वृद्धि एवं देश में लगातार बढ़ती महंगाई से आमजन को हो रही परेशानी के मद्देनजर उदयपुर शहर एवं देहात जिला कांगे्रस कमेटी के संयुक्त तत्वावधान में पदाधिकारियों एवं सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने आज शहर जिला अध्यक्ष गोपाल कृष्ण शर्मा के नेतृत्व में अपराह्न 12ः00 बजे जिलाधीश कार्यालय के बाहर भाजपा सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए राज्यपाल महोदय के नाम एडीएम सिटी को ज्ञापन सौंपा गया।
कांग्रेस प्रवक्ता फिरोज अहमद शेख ने बताया कि इस अवसर पर पूर्व केन्द्रीय मंत्री डाॅ. गिरिजा व्यास ने संबोधित करते हुए कहा कि पेट्रोल, डीजल, गैस के दामों में वृद्धि और महंगाई ने आम-आदमी का जीना मुश्किल कर दिया हैं। अपनी मनमानी करते हुए बिना तैयारी के नोटबन्दी और जीएसटी लागू करने से देश की अर्थव्यवस्था को भारी नुकसान पहुंचा हैं। चुनाव से पहले भाजपा सरकार ने जो वादे किये, उनको पूरा करने में केन्द्र सरकार नाकाम रही है। देश की जनता अपने आप को ठगा सा महसूस कर रही हैं। भाजपा सरकार पेट्रोल, डीजल की दरों को कम कर आम जन को तुरन्त राहत पहुंचाए।
रसोई गैस के दामों में लगातार वृद्धि के खिलाफ महिला कांगे्रस पदाधिकारियों ने जिलाधीश कार्यालय के बाहर लकड़ी के चूल्हे पर रोटी बनाकर विरोध प्रदर्शन किया। ज्ञापन में मांग की गई कि महंगाई कम करने के वादे के साथ आई भाजपा सरकार ने पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस की दरों को बढाकर आम जनता पर अप्रत्याशित महंगाई थोप दी है। भाजपा सरकार वेट से आम जनता को राहत देते हुए पेट्रोल, डीजल के दाम कम करें।
ज्ञापन सौंपने वालो में पूर्व सांसद रघुवीर मीणा, उदयपुर प्रभारी शंकर यादव, पूर्व विधायक गजेन्द्र सिंह शक्तावत, त्रिलोक पूर्बीया, सज्जन कटारा, प्रदेश सचिव पंकज कुमार शर्मा, ब्लाॅक अध्यक्ष पूरण मेनारिया, मुजीब सिद्धीकी, रामलाल चैधरी, चन्दा सुहालका, शांता प्रिंस, कामिनी गुर्जर, वसीम खान, डाॅ. दरियाव सिंह चुण्डावत, गणेश राजोरा, अरूण टांक, के. के. शर्मा, सुरेश श्रीमाली, शराफत खान, हरीश शर्मा, रियाज हुसैन, मोहनलाल शर्मा, जयप्रकाश निमावत, चन्दर सिंह कोठारी, बाबुलाल जैन, मुकेश हिंगड, दिनेश शर्मा, राजू सुहालका, शंकर चन्देल, जसवन्त गन्ना, अजय सिंह, उदयनन्द पुरोहित सहित सैंकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

Top Features of the Mostbet App for Seamless Betting

Top Features of the Mostbet App for Seamless BettingThe...

Fairspin 4 Kaszinó On-line Vélemények Belépés Az Alternative Website Good Spin Magyarország 2025

Fairspin Kaszinó Magyarország 2025 Akár 4 000 000 Huf...

Online Casino Dünyasında Şansınızı Nasıl Artırabilirsiniz?

Online Casino Dünyasında Şansınızı Nasıl Artırabilirsiniz? Online Casino Dünyasında Başarının...

Lifestyle Medicine: The Creating Strength of Each day Habits and you may Practices

ArticlesPersonal Health Techniques and you can Perceptions of Existence...