congress officeउदयपुर। कांग्रेस शहर जिला का कार्यालय दुर्गा नर्सरी रोड पूर्व जिलाध्यक्ष के घर से शिफ्ट होकर अब पंचवटी में नयी जगह शिफ्ट किया जाएगा। नए कार्यालय का रंग रोगन का कार्य चल रहा है। हालाँकि नया ऑफिस भी किराए पर लिया गया है।
उदयपुर शहर जिला कांग्रेस की सबसे बड़ी समस्या कार्यालय की थी जहां पूर्व जिलाध्यक्ष नीलिमा सुखाड़िया की वजह से कई पदाधिकारी और कारकर्ता कार्यालय में नहीं जाते थे । अब यह कार्यालय नीलिमा सुखाड़िया के घर दुर्गा नर्सरी से पंचवटी स्थित आलोक स्कूल के पास विजय शर्मा के घर के ऊपर वाले भाग में शिफ्ट होगा । जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा ने बताया कि अभी रंग रोगन का कार्य चल रहा है। एक दो दिन में मुहूर्त देख कर शुरू कर दिया जाएगा। गोपजी ने बताया कि अभी किराए पर ही लिया गया है । एक बड़ा हॉल है और एक अध्यक्ष का छोटा कमरा है। हॉल में ५० लोगों के बैठने की व्यवस्था है। गोपजी ने बताया की कांग्रेस शहर जिला कार्यालय की समस्या से बहुत जल्दी राहत मिलजाएगी और हमारी खुद की जमीन पर कार्यालय का निर्माण शुरू करवा दिया जाएगा। तब तक के लिए अभी यहाँ पर ही कार्यालय रहेगा। अगर कभी बड़ा कार्यक्रम हुआ तो निचे छोड़ी सड़क पर टेंट लगा कर भी क्या जा सकता है। गौर तालाब है कि चेतक स्थित कांग्रेस कार्यालय हटने के बाद पूर्व जिलाध्यक्ष नीलिमा सुखाड़िया ने अपने घर पर ही कांग्रेस ऑफिस लगा लिया था। जिलाध्यक्ष के घर पर कांग्रेस ऑफिस का विरोध कई कार्यकर्ता और कांग्रेस पदाधिकारी करते आरहे थे। यहाँ तक कि कांग्रेस की मीटिंग या बैठक में भी कई पदाधिकारी सिर्फ इसलिए नहीं आते थे की ऑफिस जिलाध्यक्ष के घर पर लगा हुआ था। पांच वटी करग्रेस कार्यालय शिफ्ट होने की सूचना से कई कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ता खुश है।

इनका कहना। ……..
कांग्रेस शहर जिला का नया ऑफिस पंचवटी में अगले दो दिन में शुरू हो जाएगा । अभी रंग रोगन का कार्य चल रहा है। साथ ही कांग्रेस ऑफिस की जमीं पर भी निर्माण कार्य शुरू करवाया जाएगा । गोपाल शर्मा, कांग्रेस शहर जिलाध्यक्ष ।

Previous articleराजस्थान के बजट 2016 में मेवाड़ के हिस्से में क्या आया जाने
Next articleपायलट ने बीवी को दी धमकी- ‘मुझे छोड़ा तो प्लेन क्रैश कर दूंगा’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here