उदयपुर। गुजरात सीमा से सटे माण्डवा थाना क्षेत्र के कूकावास गांव बुधवार तड़के पुलिस ने दबिश देकर भारी मात्रा में हरियाणा निर्मित अंग्रेजी शराब पकड़ी। उदयपुर. गुजरात सीमा से सटे माण्डवा थाना क्षेत्र के कूकावास गांव बुधवार तड़के पुलिस ने दबिश देकर भारी मात्रा में हरियाणा निर्मित अंग्रेजी शराब पकड़ी, तस्करों ने भागने के लिए पुलिस पर फायर किए। फायरिंग में पुलिस कर्मी बाल बाल बचे। विरोध स्वरुप तस्करों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर रास्ता जाम करते हुए पथराव भी किया। पुलिस ने बल प्रयोग कर उन्हें काबू किया। पुलिस ने अंधेरे में भी दबिशें देकर चार जनों को पकड़ा, मौके पर कार्यवाही की गयी।
पुलिस ने बताया कि मुख्य तस्करों ने शराब को कटिंग करके यहां रखवाया था। मुखबिर से सूचना मिलने पर जिला पुलिस अधीक्षक ने शहर के तीन थाना व स्पेशल टीम को कार्रवाही के लिए भेजा था। घण्टाघर थानाधिकारी राजेन्द्र जैन, धानमण्डी थानाधिकारी राजेश शर्मा, स्पेशल टीम प्रभारी शैतानसिंह सहित करीब 50जवानों की टीम ने मौके पर दबिश दी। दबिश के दौरान ग्रामीणों ने ढोल बजाकर लोगों को इकट्ठा कर लिया कार्रवाही का विरोध किया।

Previous articlePM की यात्रा का जायज़ा लेने मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का उदयपुर का दौरा
Next articleबारबेक्यू नेशन उदयपुर के “दाल उत्सव” का जायका शहर वासियों को खूब पसंद आया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here