उदयपुर में पुलिस और हिस्ट्रीशीटर गोगा गैंग के बीच फायरिंग – गोगा के एनकाउंटर की अफवाह, लेकिन असल में हुआ फरार।

Date:

उदयपुर. फतहनगर के लदानी गांव में गुरुवार को पुलिस और हिस्ट्रीशीटर मुजफ्फर उर्फ गोगा गैंग के चार साथियों के बीच मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में दो अपराधी घायल हो गए जब की मुजफ्फर उर्फ़ गोगा व् एक और उसका साथी फरार हो गया। इधर शहर में गोगा के एनकाउंटर की अफवाह सोशल मीडिया पर चल रही है जबकि पुलिस ने अपने प्रेस नॉट में साफ़ किया कि गोगा फरार ह गया।
पुलिस जानकारी के अनुसार दो बाइक पर आए गोगा गैंग के चार सदस्यों को पुलिस ने घेर लिया तो गोगा ने पुलिस पर चार फायर किए। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी चार राउंड फायर किए, जिसमें गैंग के सदस्य सज्जननगर कच्ची बस्ती के मोहम्मद इमरान को गोली लगी।
बाइक से गिरने पर सविना के साजिद का पैर फैक्चर हो गया। गोगा और उसका साथी बड़ा मेवाती उर्फ इस्माइल फरार हो गए। पुलिस ने उनका कपासन तक पीछा किया लेकिन हाथ नहीं लगे।
फायरिंग में घायल साजिद और इमरान को पुलिस ने एंबुलेंस से एमबी हॉस्पिटल भेजा, जहां उसके परिजन और दोस्तों की भीड़ जमा हो गई। दोनों का देर रात तक उपचार चलता रहा।
इधर, इमरान के घायल होने की सूचना पर इमरान के पिता शकील एमबी हॉस्पिटल पहुुंचे और चिल्लाते रहे कि पुलिस ने मेरे और मेरे बेटे के साथ धोखा किया है।

पुलिस प्रेस नोट के आधार पर विस्तार से खबर :
जिला पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप ने बताया कि कुख्यात वांछित अपराधी मुज्जफर उर्फ गोगा की धरपकड़ के लिए थानाधिकारियों एवं एसटीएफ को निर्देश दिए थे. विगत दो वर्षो से गोगा अपनी गैंग के साथ कई गंभीर अपराधों में लिप्त रहा है. गत 19 सितंबर को थाना खेरोदा क्षेत्र में इसने साथियों के साथ कालू पिंजारा की गोली मारकर हत्या कर दी थी. गुरुवार शाम को पुलिस को सूचना मिली कि गोगा चार साथियों के साथ दो मोटर साइकिल पर भीलवाड़ा से उदयपुर की तरफ आ रहा है. इस पर स्पेशल टीम प्रभारी गोवर्धन सिंह भाटी मय टीम एवं भूपालपुरा सीआई हरेन्द्र सिंह सोदा मय टीम को रवाना किया. साथ ही वल्लभनगर वृत के सभी थानाधिकारियों को भी संभावित रास्तों पर धरपकड़ के निर्देश दिए.

उदयपुर से पहुंची टीम ने थानाधिकारी डबोक रविन्द्र प्रताप सिंह मय जाप्ता ने मावली चौराहे पर नाकाबंदी की एवं कांस्टेबल प्रहलाद एवं भंवरलाल की टीम को प्राईवेट कार से रैकी के लिए फतहनगर सीमा पर भेजा गया. चारों अपराधियों को देखने पर सूचना मावली चौराहे पर नाकाबंदी कर रही टीम को दी कि गोगा, बड़ा मेवाती, इमरान उर्फ इमू, एवं साजिद उर्फ सईद दो मोटर साइकिल पर उदयपुर की तरफ आ रहे है. हम उनका पीछा कर रहे है. इस पर चौराहे पर नकाबंदी कर रही पुलिस टीम फतहनगर की तरफ रवाना हुई. मावली से करीब नौ किलोमीटर पहुंचने पर लदानी गांव से कुछ आगे चारों अभियुक्त आते दिखाई दिए.

लदानी गांव के निकट चारों आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस का जाब्ता रूका तो उन्होंने वापस फतहनगर की तरफ भागने का प्रयास किया. इस पर पीछा कर रहे कांस्टेबल प्रहलाद एवं भंवरलाल पर गोगा एवं बड़ा मेवाती ने जाने से मारने की नियत से 4 राउंड फायर किए. पुलिस ने भी अपनी आत्मरक्षा में 4 राउंड फायर किए जिनमें से गोली इमरान उर्फ इमू को लगी तथा साजिद उर्फ सईद का मोटर साइकिल से गिरने से पैर में फैक्चर हो गया. गोगा व बड़ा मेवाती फरार हो गए. इस घटनाक्रम को लेकर मावली थाने में चारों अपराधियों के विरूद्ध जान से मारने की नियत एवं राजकार्य में बाधा का प्रकरण दर्ज किया गया. दोनों घायल को हिरासत में लेकर प्राथमिक उपचार करवा कर एम.बी. हॉस्पीटल में भर्ती कराया गया है. फरार दोनों अपराधियों की तलाश जारी है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

2025’s Best Online slots Gambling Aviator slot enterprises to try out the real deal Currency

BlogsAviator slot - The newest legality of to experience...

The most popular Slot Motifs Available on the net

The brand new (+) and you will (-) keys...

Best Real money Pokies 2025 Bien au unicorn gems free spins no deposit Pokies For real Money

ArticlesTry On the internet Pokies Courtroom Around australia -...

777 Casino Get 77 Free Spins Extra No casino Lvbet 25 free spins no deposit deposit Expected

BlogsMyth step one: Totally free Revolves Commonly Extremely Totally...