Photo02उदयपुर, । आज यहां पर नवगठित उदयपुर डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन (एफ.एम.सी.जी.) का शपथ ग्रहण समारोह अशोक नगर स्थित विज्ञान भवन में भव्यतापूर्वक सम्पन्न हुआ। एसोसिएशन के अध्यक्ष महावीर प्रसाद भाणावत एवं उनकी कार्यकारिणी को शपथ प्रदाता भाजपा के वरिष्ठ नेता कुन्तीलाल जैन द्वारा शपथ दिलाई गई। कार्यकारिणी में संरक्षक शान्तिलाल जैन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुनील अग्रवाल, उपाध्यक्ष जितेन्द्र राजपाल, महामंत्री किरण नागौरी, कोषाध्यक्ष तरूण जैन, संयुक्त सचिव जितेन्द्र अग्रवाल, संगठन मंत्री दिनेश जैन एवं सदस्य के रूप में रवि बडोला, प्रकाश चुघ, प्रवीण मलारा, प्रेमप्रकाश अग्रवाल, नवीन अग्रवाल, चन्दु वरलानी, नृपेन्द्र जैन, रामदेव पारीख तथा शब्बीर हुसैन शाह ने पद एवं गोपनियता की शपथ ली।

 

समारोह के मुख्य अतिथि प्रमुख उद्योगपति विष्णु सुहालका, अध्यक्षता समाजसेवी सुन्दरलाल डागरिया एवं विशिष्ट अतिथि उद्योगपति एवं समाजसेवी राजेश बी. शाह तथा चैम्बर ऑफ कॉमर्श के पूर्व अध्यक्ष जानकीलाल मुन्दड़ा थे।

 

एसोसिएशन के संयुक्त सचिव जितेन्द्र अग्रवाल ने बताया कि निर्वाचित अध्यक्ष महावीर प्रसाद भाणावत ने अपने ओजस्वी स्वागत भाषण में व्यापारियों के हितों की रक्षा करने का वचन देते हुए उन्हें व्यवसाय के अलावा अन्य सामाजिक हित के भी कार्य करने का आह्वान किया। इसी कड़ी में अगले माह में रक्तदान शिविर चिकित्सा सहायता शिविर लगाने एवं सभी सदस्यों को पर्यावरण सुरक्षा हेतु वृक्ष लगाने का संकल्प दिलाया। शपथ प्रदाता कुन्तीलाल जैन द्वारा अपने उदबोधन में इस संगठन को शहरी क्षेत्र तक ही सीमित नहीं रखते हुए इसे संभागीय स्तर तक व्यापक बनाने हेतु विचार रखा तथा सभी कस्बों में इसकी शाखा खोलने का सुझाव दिया। मुख्य अतिथि विष्णु सुहालका द्वारा एसोसिएशन की उन्नति की शुभकामनाएं देते हुए सभी सदस्यों को आहृवान किया कि प्रत्येक सदस्य अपने निवास के आगे दो वृक्ष अवश्य लगाए। विशिष्ट अतिथि जानकी लाल मुंदड़ा ने अपने उद्बोधन में सभी व्यापारियों को ईमानदारी से तथा आपसी तालमेल और सहयोग से कार्य करने का विचार प्रस्तुत किया। विशिष्ट अतिथि श्री राजेश बी. शाह ने निस्वार्थ भाव से कार्य करते हुए व्यापारियों की समस्याओं को लिखित रूप में लेकर समाधान करने तथा संगठन में शक्ति है इसलिए संगठन को मजबूत बनाने पर जोर दिया।

कार्यक्रम के अध्यक्ष सुन्दरलाल डागरिया ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में बताया कि व्यापार में पग-पग पर अड़चन और कठिनाईयां आती है परन्तु कथनी और करनी में फर्क नहीं करते हुए कार्य करते रहने का आह्वान किया। कार्यक्रम के बीच में ऋषभदेव से पधारे प्रसिद्ध कवि उपेन्द्र अणु द्वारा अपने रचनाओं की प्रस्तुति से सभी उपस्थित दर्शकों को भाव-विभोर कर दिया।

 

इस समारोह में उदयपुर डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन के सभी 120 सदस्यों सहित अन्य कई व्यापारी संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित थे तथा ऋषभदेव, डूंगरपुर, सागवाड़ा, बांसवाड़ा के व्यापारी एसोसिएशन के पदाधिकारी भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन श्री आलोक पगारिया द्वारा किया गया, अन्त में किरण नागौरी द्वारा धन्यवाद की रस्म अदा की गई।

 

Previous articleथिएटर मतलब पर्सनालिटी का प्रतिरूप: बांठिया
Next articleकिक बॉक्सिंग को मान्यता दिलाने में जुटा एसोसिएशन
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here