वकीलों की धमाल – क्या ऐसे मिलेगा हाईकोर्ट बैंच

Date:

हाईकोर्ट बैंच की मांग को लेकर चल रहे आंदोलन के तहत रजिस्ट्रार ऑफिस में वकीलों ने की तोडफ़ोड़, रजिस्ट्रार की जीप का कांच फोड़ा, कुर्सियां-टेबल फेंके

AmOmySmcG-GPPpFYFPkulV2iEx-LETUz3j4nh92HUAQe
उदयपुर । हाईकोर्ट बैंच की मांग को लेकर चल रहे आंदोलन के तहत मंगलवार को रजिस्ट्रार ऑफिस में वकीलों ने जमकर तोडफ़ोड़ की। कुर्सियां-टेबल फेंक दिए गए। बंद कमरों के दरवाजों पर तालें मारी गई। इससे पहले वकीलों के झूंड को देखकर रजिस्ट्रार ऑफिस के मैनगेट को ताला लगा दिया गया, लेकिन समूह बनाकर आए वकीलों ने गेट को खोल दिया और अंदर घुस गए और राजकीय कार्यालय में जमकर तोडफ़ोड़ की। इस दौरान पार्किंग में खड़ी रजिस्ट्रार की जीप का कांच भी फोड़ दिया गया। इधर, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रवीण खंडेलवाल ने वकीलों द्वारा रजिस्ट्रार ऑफिस में की गई तोडफ़ोड़ का विरोध किया है।
हाईकोर्ट बैंच संघर्ष समिति के बैनर तले प्रत्येक माह की सात को किए जाने वाले विरोध प्रदर्शन के तहत आज सुबह सभी वकील न्यायालय परिसर में एकत्र हुए, जिन्होंने न्यायिक कार्यों का बहिष्कार करते हुए कोर्ट चौराहे पर मानव शृंखला बनाकर विरोध-प्रदर्शन किया। इसके बाद संघर्ष समिति का बैनर लिए भारी संख्या में वकील रजिस्ट्रार ऑफिस की तरफ आए, जिन्हें देखकर वहां मेनगेट पर ताला लगा दिया, लेकिन वकीलों ने मेनगेट खोल दिया। अंदर स्टॉफ ने सभी कमरों को अंदर से बंद कर दिया, जहां वकीलों ने दरवाजों पर तालें मारी। सरकारी कार्यालय में पड़ी राजकीय संपत्ति टेबल-कुर्सियों के उठाकर फेंकना शुरू कर दिया। कार्यालय में सभी कुर्सियों और टेबलों को उलट दिया गया। इसी दौरान कुछ वकील रजिस्ट्रार ऑफिस के सैकंड ऑफिस में गए, जहां भी बाहर पड़ी कुर्सियां और टेबलों को फेंक दिया गया। इस दौरान एक वकील ने पार्किंग में खड़ी रजिस्ट्रार की जीप का कांच भी फोड़ दिया। इसके बाद कुछ सीनियर वकीलों ने समझाइश कर आक्रोशित वकीलों को शांत किया। इसके बाद रजिस्ट्रार कार्यालय के बाहर कुछ देर के लिए रास्ता भी रोका गया। वकीलों की इस तोडफ़ोड़ की सूचना मिलते ही भूपालपुरा थानाधिकारी चांदमल सांगरिया और हाथीपोल थानाधिकारी राजेश शर्मा और ट्रैफिक सीआई नरपतसिंह मौके पर पहुंचे। तहसील कार्यालय में भी जाब्ता तैनात किया गया। पुलिस इस तोडफ़ोड़ को मूकदर्शक बनकर देखती रही।

ApLSncAInk0PJ9ni4gJjGGNWcYex0OaZzyn-bTIBaNaO

तोडफ़ोड़ की मैं निंदा करता हूं : प्रवीण खंडेलवाल
उदयपुर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि रजिस्ट्रार ऑफिस में कुछ वकीलों द्वारा की गई तोडफ़ोड़ की घटना की मैं निंदा करता हूं। इस घटना से बरसों से चले आ रहे हाईकोर्ट बैंच आंदोलन को नुकसान पहुंचा है। तोडफ़ोड़ की जानकारी मिलते ही मैं स्वयं वहां पहुंचा और साथी वकीलों को समझाइश कर वहां से बाहर लाया गया।
इनका कहना। …….
कानून सबके लिए एक हैं। रजिस्ट्रार ऑफिस में हुई तोडफोड़ और राजकीय संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के मामले में प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
-अजयपाल लांबा, एसपी उदयपुर

1

2

3

4

5

6

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

Секреты успеха в спорте: Путь к физическому совершенству

Секреты успеха в спорте: Путь к физическому совершенству Психологическая подготовка...

Login

Win Diggers Casino has actually simply presented a boosted...

Win Diggers Online Casino Frequently Asked Questions: Ultimate Overview for UK Players

Invite to Win Diggers Gambling establishment, a preferred on-line...

YouTube: The World’s Leading Video Platform

YouTube is the largest video-sharing platform in the world,...