उदयपुर स्टार्टअप फेस्ट में उमड़ा हुनरमंद युवाओं का कुंभ

Date:

100 स्टार्टअप आए, 15 ऎंजल एवं वेंचर कैपिटल इन्वेस्टर्स,

30 मेन्टर्स और स्टार्टअप कोचेज, और 20 वक्ता

स्टार्टअप्स के लिए उदयपुर हर मायने में आदर्श – वीनु गुप्ता

????????????????????????????????????

उदयपुर, राजस्थान स्टेट इंडस्टि्रयल डवलपमेंट एंड इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन (रीको) द्वारा उदयपुर चैम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्री के चैम्बर भवन (यूसीसीआई) में शनिवार को आयोजित उदयपुर स्टार्टअप फेस्ट खूब जमा और हुनरमंद युवाओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया तथा वैश्विक एवं राष्ट्रीय परिप्रेक्ष्य में नवीनतम तकनीक, सूचना प्रोद्योगिकी और बहुआयामी विधाओं के बारे में विचारों तथा तकनीक का आदान-प्रदान किया और विशेषज्ञों से सुनहरे भविष्य निर्माण के लिए मार्गदर्शन पाया।

इस फेस्ट का सह आयोजक राजस्थान का अग्रणी इन्क्यूबेशन सेंटर, स्टार्टअप ओएसिस  रहा जबकि आईआईएम अहमदाबाद का सेंटर ऑफ इनोवेशन, इन्क्यूबेशन एण्ड एंटरप्रेन्योरशिप (सीआईआईई) नॉलेज पार्टनर रहा।

उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए  प्रमुख शासन सचिव उद्योग एवं रीको की प्रबन्ध निदेशक श्रीमती वीनू गुप्ता ने कहा कि आईआईएम और पांच निजी विश्वविद्यालयों की मौजूदगी से उदयपुर स्टार्टअप्स ईकोसिस्टम के लिए हर दृष्टि से एक आदर्श स्थान है। उदयपुर स्टार्टअप फेस्ट के दौरान उपलब्ध मंच उभरते युवा उद्यमियों और स्टार्टअप्स के लिये कई मायनों में उपयोगी सिद्ध होगा।

प्रमुख शासन सचिव ने  कहा कि राजस्थान में सदैव दृढ़ उद्यमशीलता रही है। जून 2013 में जबसे रीको और आईआईएम अहमदाबाद के सीआईआईई के साथ एमओयू हुआ है,  राज्य में स्टार्टअप ईकोसिस्टम ने विगत दो वर्षों में महत्वपूर्ण गति हासिल की है।

उन्होंने बताया कि रीको के जयपुर स्थित इक्यूबेशन सेन्टर, ‘स्टार्टअप ओएसिस‘, अब तक वर्कशॉप्स के माध्यम से 1000से भी अधिक विद्यार्थियों को प्रशिक्षित कर चुका है, 100 से अधिक स्टार्टअप्स को सहयोग और 58 स्टार्टअप्स को इन्क्यूबेट किया गया है।

Udaipur Startup Fest  (23)

राजस्थान की स्टार्टअप नीति-2015 पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि इस नीति की घोषणा गत वर्ष अक्टूबर में रिसर्जेंट राजस्थान पार्टनरशिप समिट से पूर्व की गई थी। इस नीति से अगले 5 वर्षों का रोडमैप तैयार होगा। इस नीति के माध्यम से हम सक्रिय रूप से जयपुर से बाहर के क्षेत्रों में स्टार्टअप ईकोसिस्टम के विस्तार में जुटे हुए हैं।

प्रमुख शासन सचिव ने बताया कि अपनी बात जारी रखते हुए उन्होंने कहा कि इस नीति में स्टार्टअप फेस्ट-2015 जैसा राष्ट्रीयस्तरीय एक स्टार्टअप फेस्टिवल तथा दो छोटे स्टार्टअप फेस्ट आयोजित करने का प्रावधान रखा गया है। इसी प्रावधान के तहत इस प्रकार के स्टार्टअप फेस्ट नियमित अंतराल पर प्रदेश के विभिन्न संभागों में आयोजित किए जाते रहेंगे। इससे प्रदेश में नवाचार तथा वाणिज्यिकरण वातावरण का निर्माण होगा।

रीको के चीफ जनरल मैनेजर अनिल शर्मा ने स्वागत भाषण दिया। उदघाटन सत्र  में स्टार्टअप ओएसिस के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर चिन्तन बक्षी ने राजस्थान स्टार्टअप पर अपने प्रेजेन्टेशन के साथ का समापन किया।

इस फेस्ट में 300 से भी अधिक लोगों की भागीदारी रही जिनमें 100 स्टार्टअप्स, 15 ऎंजल एवं वेंचर कैपिटल इन्वेस्टर्स, 30 मेन्टर्स और स्टार्टअप कोचेज के साथ ही 20 वक्ता भी इस एक मंच पर शामिल हुए।

उद्घाटन समारोह में अन्य प्रमुख वक्ताओं बूंद के संस्थापक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी रुस्तम सेनगुप्ता और थ्रिलोफिलिया डॉट कॉम की सह-संस्थापिका एवं सीईओ सुश्री चित्रा डागा ने अपने स्टार्टअप की विकास यात्रा प्रतिभागियों के साथ साझा की।

उद्घाटन सत्र के बाद उदयपुर स्टार्टअप ईकोसिस्टम पर एक रोचक सत्र आयोजित किया गया जिसमें वक्ताओं ने क्षेत्र में बढ़ते हुए स्टार्टअप ईकोसिस्टम पर प्रकाश डाला।

फेस्ट में ‘‘स्टार्टअप एक्सपो‘‘ में राजस्थान के 22 स्टार्टअप्स ने अपनी सेवाओं और उत्पादों का प्रदर्शन निवेशकों और मेन्टर्स के समक्ष किया।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

Faszination Plinko Wo Schwerkraft, Strategie und Zufall auf lukrative Preise treffen.

Faszination Plinko: Wo Schwerkraft, Strategie und Zufall auf lukrative...

Website Kecamatan Pegandon Kabupaten KendalWebsite Kecamatan Pegandon Kabupaten Kendal

Uncategorized Arsip Ini normal untuk file APK yang tidak berasal...

Terlengkap Kasino Online Terbaik di Indonesia 2025Terlengkap Kasino Online Terbaik di Indonesia 2025

8 Kasino Online Terbaik di Indonesia untuk tahun 2025 Kami...