उदयपुर। उदयपुर केन्द्रीय विद्यालय प्रतापनगर न. १ के छात्र विदेशों में जा कर रोलर स्केटिंग प्रतियोगिताओं में अपनी कौशल और क्षमता का परिचय देंगें। नॅशनल प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ठ प्रदर्शन के बाद उदयपुर के ७ छात्रों को राजस्थान की टीम से विदेश में कौशल दिखाने का मौका मिला है।
केन्द्रीय विद्यालय न. १ के केंद्रीय विध्यालय के शारीरिक शिक्षक व् कोच मनोज कुमार बेरवा ने जानकारी देते हुए बताया कि कि गुडगाँव एवं शिमला में आयोजित नेशनल स्केटिंग प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन के बाद राजस्थान की ओर से सब जूनियर वर्ग एवं जूनियर वर्ग में केंद्रीय विध्यालय नं. 1 प्रताप नगर, उदयपुर के छात्र कवित,अंकुश,आर्यन,प्रियवर्धन,आदित्य,मानव, वेदांत 22 अगस्त से 25 अगस्त को काठमांडू नेपाल में होने वाली इंडो-नेपाल इंटरनेशनल प्रतियोगिता एवं बेकोक थाईलैंड में होने वाली सितम्बर में होने वाली रियल गोल्ड इंटरनेशनल प्रतियोगिता में भाग लेंगे। मनोज कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि पहले नई दिल्ली और गुडगाव में आयोजित ऑल इंडिया रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता में गोल्ड, सिल्वर और ब्रोंज मेडल हासिल कर उदयपुर का नाम रोशन किया है। विद्यालय के छात्रों ने जिला स्तर राज्य स्तर एवं नेशनल लेवल पर शानदार प्रदर्शन कर विद्यालय एवं उदयपुर का नाम रोशन किया है । पिछले कई सालों से लगातार नॅशनल स्केटिंग प्रतियोगिता में भाग ले रहे है और इनका प्रदर्शन सराहनीय रहा है। इस मोके पर विद्यालय के प्राचार्य श्री पी.सी.कोठारी एवं सचिव एवं राजस्थान दल के अनुरक्षक अशरफ खान ने सभी खिलाड़ियों को बधाई दी।

Previous articleराज्यपाल ने की कृष्णावत से शिस्टाचार मुलाक़ात
Next articleनिजी विश्वविद्यालय खुद के नियम और शुल्क निर्धारण नहीं कर सकेंगे, सरकार ने लगाई रोक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here