उदयपुर. बाल ब्रह्मचारी अवधेशानंद के साथ 50 से अधिक संत गुरुवार को चातुर्मास के लिए शोभायात्रा के रूप में उभयेश्वरजी के लिए रवाना हुए। ये संत शहर से 22 किलोमीटर दूर उभयेश्वर स्थित मां वैष्णोदेवी धाम पर चातुर्मास करेंगे। इस शोभायात्रा में बड़ी संख्या में संतों और श्रद्धालुओं ने भाग लिया। चातुर्मास के लिए काशी और हरिद्वार से पचास से अधिक संत बुधवार को उदयपुर पहुंचे। यहां उन्हें विभिन्न स्थानों पर ठहराया गया। इधर संतों के चातुर्मास प्रवेश को लेकर आयड़ स्थित गंगोद्भव कुंड पर सुबह से बड़ीसंख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने काम शुरू हो गया। यहां से सनातन धर्म की जय, अवधेशानंद की जय आदि जयकारों के बीच संतों ने विहार शुरू किया। संतों के साथ बड़ी संख्या में भक्तों ने भी पदयात्रा में भाग लिया। यह पदयात्रा शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए उभयेश्वरजी के लिए रवाना हुई। इस दौरान मार्ग में जगह-जगह सामाजिक संगठनों और श्रद्धालुओंने संतों का पुष्पवर्षा कर स्वागत किया।

Previous articleMLSU के कॉलेज बने हुए है जंग के मैदान
Next articleजयपुर गुलाबी तो अब उदयपुर होगा सफ़ेद शहर – white city

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here