Udaipur News File – 11.03.2012

Date:

उदयपुर संभाग से वैश्य को राज्य सभा सदस्य बनाने की मांग

उदयपुर, अखिल भारतीय वैश्य समाज पश्चिम राजस्थान के अध्यक्ष के.के.गुप्ता ने उदयपुर संभाग से एक वैश्य को राज्य सभा सदस्य मनोनीत किये जाने की मांग की है। राज्य सरकार के पास दो राज्य सदस्यों के पद रित्त* है। राज्य सभा सदस्य को लेकर दोनो पाटियों मे भारी कशमश के चलते जातिगत समीकरणों को आधार मानकर की जा रही राजनीति अब धीरे धीरे आमजन को लिए सोचनिय होती जा रही है दुनिया का सबसे बडा समीकरण अखिल भारतीय वैश्य समाज एवं अखिल भारतीय अग्रवाल इन समीकरणों मे अपने ऊपर हो रही अनदेखी पर आक्रोशित है दुनिया का सबसे बडा जातिगत समीकरण देश के कोने-कोने में बसे सबसे बडे धनाढय एवं बुद्घिजीवी व्यत्ति*यों के इस संगठन को राजनीति में कमजोर करने की सोची समझी साजिश कुछ कुट राजनीतियों की है देश में राजनैतिक स्तर पर आजादी के बाद वैश्य समाज की अहम भूमिका रही है।

 

 

 

रोडवेज चालक जख्मी

उदयपुर, झाडोल कस्बे में बदमाशों ने रूपये की मांग को लेकर रोडवेज बस चालक के साथ तथा पहाडा थानान्तर्गत जीप चालक के साथ मारपीट की।

पुलिस सूत्रों के अनुसार रोडवेज बस चालक झाडोल निवासी नरेश पुत्र भंवर लाल कोठारी शुक्रवार को झाडोल से रोडवेज बस लेकर उदयपुर आ रहा था बीच रास्ते में खाकड में ग्रामीणों ने बस रोक रूपयों की मांग की इनकार करने पर ग्रामीणों ने चालक के साथ मारपीट कर प*रार हो गए। इसी तरह पहाडा थानान्तर्गत कनबई गांव में गत दिनों जीप लेकर आये पाडालिया निवासी साकरचंद के पुत्र के साथ कनबई निवासी बंशी पुत्र करमा मीणा ने रूपयों की मांग को लेकर मारपीट की तथा जीप के कांच प*ोड दिये। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की।

 

 

विवाहिता की मौत

उदयपुर, बेकरिया थानान्तर्गत धारा गांव निवासी विवाहिता ने विषात्त* सेवन कर आत्महत्या कर ली। हादसे की सूचना मिलने पर ग्रामीणों ने चढोतरा कर दिया। जहां दोनों पक्षों पेे* बीच हुई वार्ता में ५० हजार रूपये मौताणा तय हुआ।

पुलिस सूत्रों के अनुसार बेकरिया थानान्तर्गत घाटा गांव निवासी गीता पत्नी मोहन गरासिया की शुक्रवार सायं विषात्त* वस्तु सेवन करने से मृत्यु हो गई। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस ने मोके पर पहुंच मृतका के पीहर मोरजरा बेकरिया सूचना दी। इस पर शनिवार सवेरे हथियारबंद ग्रामीणों ने चढोतरा कर दिया। जहां सायं तक दोनो पक्षों के बीच हुई वार्ता में ५० हजार रूपये मौताणा तय होने के बाद मौके से मृतका के शव को उठा कर कोटडा चिकित्सालय रखवाया है। रविवार सवेरे पोस्टमार्टम होगा।

 

अकादमी का साहित्यकार सम्मान समारोह आज

उदयपुर, राजस्थान साहित्य अकादमी का साहित्यकार सम्मान समारोह रविवार को आयोजित किया जा रहा है। अकादमी अध्यक्ष वेद व्यास ने बताया कि सम्मान समारोह में प्रख्यात साहित्यकार और चर्चित पत्रिका ’समयान्तर’ के सम्पादक पंकज बिस्ट, नई दिल्ली मुख्य अतिथि होंगे। अध्यक्ष मण्डल में राजस्थान विधानसभा के उपाध्यक्ष रामनारायण मीणा, प्रो.आर.पी.यादव, प्रो.रूप ङ्क्षसह बारहठ और ए.बी.ङ्क्षसह होंगे। उन्होंने बतायाकि सम्मान समारोह में अकादमी की वर्ष २००८-९ के सर्वोच्च मीरा पुरस्कार से अंलकृत मृदुला बिहारी जयपुर के साथ सुधीन्द्र पुरस्कार विजेता गणेश लाल गौतम बंूदी, रांगेय राघव पुरस्कार विजेता श्याम जाङ्क्षगड चिडावा, देवराज उपाध्याय पुरस्कार विजेता कृष्णा कुमारी कोटा, कन्हैयालाल सहल पुरस्कार विजेता राधे मोहन राय अलवर, भगवान अटलानी युवा लेखन पुरस्कार विजेता रवि पुरोहित बीकानेर, डा.सरला अग्रवाल लघुकथा पुरस्कार विजेता मुकूट सक्सेना जयपुर, सुमनेश जोशी पुरस्कार विजेता राघवेन्द्र जयपुर, शंभू दयाल सक्सेना पुरस्कार विजेता सुरेन्द्र अंचल ब्यावर के साथ साथ नवोदित पुरस्कार विजेता सुश्री पल्लव गुर्जर गौ$ड श्रीनाथद्वारा काजल दवे बीकानेर राजपाल ङ्क्षसह शेखावत जोधपुर ओर रंजना गोस्वामी बंूदी को सम्मानित किया गया।

 

फतहसागर की पाल पर पार्किंग की शुरूआत

उदयपुर, फतहसागर की पाल पर पार्किंग व्यवस्था की शुरूआत कर दी है। अधिकारियों के अनुसार अभी यह अस्थायी तौर पर है। पिछले एक साल से प*तहसागर की पाल पर विभूति पार्क के पास सडक को चौडा कर पार्किंग का कार्य चल रहा था। इस कारण प*तहसागर पाल के दोनो ओर गेट भी बंद कर दिये थे अब ओवरप*लो की तरप* से गेट खोल कर पार्किंग की शुरूआत कर दी गयी है। करीब १२५ प*ीट सडक को चौडा कर पार्किंग का निर्माण किया जा रहा था। यूआईटी अधिकारी के अनुसार अभी अस्थायी तौर पर खोला गया है जो जरूरत होने पर पुन: बंद किया जाएगा। विभूति पार्क का कार्य चलने से प*तहसागर की आधी पाल को बेरिकेटिंग लगा कर बंद किया हुआ है। यूआईटी अभियंता अनिल नेपालिया ने बताया कि पार्किंग पर छज्जे का निर्माण भी किया जाएगा तथा विभूति पार्क का कार्य भी तेज गति से चल रहा है।

 

प्रेरणा श्रद्घाजंलि आज

उदयपुर, नगर परिषद की ओर से परिषद स्थित शहीद स्मारक के नवीनीकरण एवं शौर्य का आधारशिला कार्यक्रम ’प्रेरणा-श्रद्घाजंलि’ रविवार को दोपहर एक बजे आयोजित किया जाएगा। सभापति रजनी डांगी ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सेवानिवृत ब्रिगेडियर महावीर ङ्क्षसह भाटी होगेंं अध्यक्षता पूर्व गृहमंत्री एवं शहर विधायक गुलाब चंद कटारिया करेंगे । विशिष्ट अतिथि नगर विकास प्रन्यास रूप कुमार खुराना, सेवानिवृत ब्रिगेडियर रणशेर ङ्क्षसह राणावत, सेना मेडल प्राप्त कर्नल हिमांशु कटारिया, सेवानिवृत कर्नल महेश गांधी होगें।

 

फक्तावत संयोजक मनोनीत

उदयपुर, सकल जैन समाज की सर्वोच्च संस्था महावीर जैन परिषद के शुक्रवार को हुए चुनाव में राजकुमार प*त्तावत को संयोजक एवं कुलदीप नाहर को कोषाध्यक्ष निर्वाचित किया गया । जैन धर्मशाला में डा.के.एल.कोठारी की अध्यक्षता में संपन्न हुई बेठक में आगामी तीन वर्ष के लिए संयोजक पांच सह संयोजक एवं कोषाध्यक्ष का चुनाव करवाये गये। इससे पूर्व देवेन्द्र छाप्या ने वार्षिक गतिविधियों का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। इसके बाद चुनाव की प्रक्रिया हुई। बैठक में मौजुद सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से राजकुमार प*त्तावत को संयोजक, सेठ शांति लाल नागदा, नरेन्द्र सिंघवी, विनोद भोजावत, तेज ङ्क्षसह बोल्या एवं यावंत आंचलिया को सह संयोजक और कुलदीप नाहर को कोषाध्यक्ष निर्वाचित घोषित किये गये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

Pinco Казино – Официальный сайт Пинко вход на зеркало.7145

Pinco Казино - Официальный сайт Пинко вход на зеркало ...

Pin Up Casino Onlayn Azrbaycan.1084 (2)

Pin Up Casino Onlayn Azərbaycan ...

Find gay hookups towards you now

Find gay hookups towards you nowFinding gay hookups in...

онлайн – Gama Casino Online – обзор.1604

Гама казино онлайн - Gama Casino Online - обзор ...