सुहाने मौसम में पिकनिक स्पॉट हुए गुलज़ार – शहरवासियों ने जम कर उठाया लुत्फ़

Date:

उदयपुर पोस्ट। बारिश के बीच संडे को उदयपुर शहर तथा आसपास के पिकनिक स्पॉट पर भरपूर रौनक रही। दिनभर मौसम तकरीबन खुला रहने से लोगों को आने-जाने में कम । परेशानियों का सामना करना पड़ा तथा शाम को हल्की बूंदाबांदी ने कुछ स्थानों पर पिकनिक का आनंद दोगुना कर दिया। शहर से करीब 20-22 किमी दूर नांदेश्वर व उबेश्वर महादेव की पहाड़ियों पर जवां युगलों की संख्या ज्यादा दिखी जो अपनी अपनी बाइक से वहां पहुंचे थे। कुछ परिवार भी पहुंचे और साथ लाए चारा, नाश्ते का आनंद लिया। उबेश्वर महादेव के पास।
माता वैष्णो देवी धाम की पहाड़ी पर भी लोग पहुंचे और । प्राकृतिक सौन्दर्य के आनंद लिए। पहाड़ियों पर उतरते बादल पर्यटकों में रोमांच पैदा कर रहे थे। चर्चित पिकनिक स्पॉटों से परे जल संसाधन विभाग के एनिकटों पर भी लोगों की भीड़ देखी गई। शहर से सटे चांदनी विलेज एनिकट, नांदेश्वर तथा जावरमाता मंदिर पर भी काफी संख्या में पर्यटक पहुंचे। यहां लोगों ने परिवार सहित पानी में तैराकी का आनंद लिया। शहर में फतहसागर पाल, रानी रोड, राजीव गांधी गाईन, दूध तलाई, करणी माता मंदिर, नीमच माता मंदिर आदि अनेक स्थानों पर लोगों की भीड़ रही।

अब जयसमंद झील में भी अब पानी पहुंचने लगा है।
इस झील को भरने वाली सबसे बड़ी झामरी नदी में रविवार को पानी उथरदा पुल तक पहुंच गया तथा सोमवार को पानी झील में पहुंचने लगेगा। जयसमंद पहुंच रहे झामरी नदी के पानी को देखने जगह-जगह गांव में लोगों की भीड़ पहुंचने लगी है। इधर, रविवार को मेवाड़-वागड़ में बारिश का दौर कमजोर पड़ गया है। लेकसिटी में दोपहर में अचानक काली घटाएं छाने से चारों ओर अंधेरा छा गया। करीब 15 मिनट तक तेज बारिश के दौरान वाहन चालकों को
हेडलाइट ऑन करनी पड़ीं। इसके बाद शाम तक रूक-रूक कर रिमझिम का दौर रहा। बता दें, झामरी नदी पर डेढ़ करोड़ रुपए की स्वीकृति से वासा और बुथल के मध्य पुल निर्माण कार्य पिछले सात माह से चल रहा है। लेकिन कार्य के मंथर गति से चलने व अब नदी में पानी आ जाने से आवागमन बाधित हो गया है। मेवल और कुराबड़ क्षेत्र का संपर्क कटने लगा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

Roulette Bedste Online casino bingo Taktik

ContentAndre tipnin i tilgif at musikus russisk roulett på...

108 Heroes Slots Review & Gamble that it Online casino Online game

Articlespagcor license on the internet playingIn the 108 Heroes:...

Slot Dr Jekyll And M Hyde x men casino By Barcrest Demo Free Play

SatisfaitX men casino | L’portée dans résultat acceptant au...