उदयपुर. प्रदेश में महिलाओं व छात्राओं के खिलाफ होने वाली हिंसा को रोकने के लिए राजस्थान पुलिस और स्टेट क्राइम रिकार्ड्स ब्यूरो का सारथी अभियान मई माह में शुरू होगा। इसके तहत मई से उदयपुर में भी अभियान चलाकर बालिकाओं को सारथी अभियान से जोड़ा जाएगा। बालिकाओं के माध्यम से जिले के गांवों में जागरूकता अभियान चलाया जाएगा और उन्हें कानून के साथ अपराध से बचने आत्मरक्षा की ट्रेनिंग दी जाएगी। पुलिस अधिकारियों के अनुसार इस पहल से बालिकाओं में जहां आत्मविश्वास बढ़ेगा वहीं बुराई से लड़ने के लिए हिम्मत भी मिलेगी। इस मुहिम को पुलिस विभाग की वेबसाइट से भी जोड़ा जाएगा और फीडबैक के आधार पर कदम उठाए जाएंगे। यह प्रशिक्षण तीन माह के लिए चलेगा। इस योजना के लिए उदयपुर रेंज का प्रभारी गिरधारी सिंह को नियुक्त किया गया है। बता दें कि जयपुर, बांसवाड़ा पाली और अन्य जिलों में यह अभियान शुरू हो गया है और वहां मिली सफलता को देखते हुए उदयपुर में इसे शुरू किया जा रहा है। इसी कड़ी में श्री गिरधारी सिंह बुधवार को टीड़ी थानाक्षेत्र के एक स्कूल भी छात्राओं से मिले और उन्हें सारथी योजना के लिए मोटिवेट किया। आपकों बता दे कि जिले में 100 से अधिक युवा सारथी बनेंगे जो महिलाओं की मदद के लिए हमेष तैयार रहेंगे।

एक साल पहले दुनिया से अलविदा कहने वाले युवा को उसके दोस्तों ने कुछ इस तरह याद किया .

Previous articleगुलाबचंद कटारिया को इन दिनों फिर याद आ रहे हैं केरोसीन डालकर विरोध करने वाले पार्षद अजय पोरवाल,
Next articleशहर में = यातायात जाम नहीं हो रहा है काम .

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here