उदयपुर . मृत्यु सत्य है और उसको कोई टाल नहीं सकता लेकिन जब अपना कोई करीबी समय से पहले संसार को अलविदा कह दे तो उसकी याद कुछ इस तरह से करें की दुनिया मिसाल दें . एसा ही कुछ कोशिश कर रहे है,. स्वर्गीय मयंक देवपुरा के दोस्त और उसके परिजन . अपने दोस्त मयंक देवपुरा की एक साल पहले आकस्मिक मृत्यु हो गयी तो 75 दोस्तों ने उसकी याद में पूण्यतिथि पर रक्तदान किया और अपने दोस्त को याद किया.
रक्तदान मयंक देवपुरा चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित किया गया था . रक्तदान शिविर में स्वर्गीय मयंक देवपुरा की प्रथम पुण्यतिथि पर दोस्तों और परिवार के लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया सेक्टर 3 स्थित देवपुरा हाउस पर रक्तदान शिविर सरलब्लड बैंक के साथ मिलकर किया गया उसमें कुल 75 युवा साथियों और परिवारजन ने रक्तदान किया। शिविर के आयोजन कर्ता राकेश कुमार देवपुरा ने बताया कि स्वर्गीय पुत्र की स्मृति में चैरिटेबल ट्रस्ट बनाया है जो आने वाले समय पर और भी सामाजिक कार्य और विभिन्न संस्थाओं से मिलकर समाज हित व राष्ट्रहित के कार्यक्रमों में अग्रणी रहेगा पहले भी इस ट्रस्ट द्वारा स्वर्गीय मयंक देवपुरा के जन्मदिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया उसमें कुल 90 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। यह जानकारी आयुष लोढ़ा ने दी ।

Previous articleशहर में = यातायात जाम नहीं हो रहा है काम .
Next articleगैंगरेप में यूपी, रेप में एमपी टॉप पर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here