उदयपुर। पशु चिकित्सक और पुलिस उप अधीक्षक दिव्व्य मित्तल के बिच चली रार अभी तक चल रही है। शनिवार को भी पशुचिकित्सक संघ ने दिव्या मित्तल के निलंबन की मांग को लेकर मार्च निकाला और चेतावनी दे है कि दिव्या मित्तल के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन तेज किया जाएगा। दिव्यामित्तल ने वरिष्ठ पशु चिकित्सक द्वारा पोस्टमार्टम की हुई गाय को जोर जबरदस्ती दिखाते हुए उन्ही कार में भर दी थी।
राजस्थान पशु चिकित्सक के संघ के बैनर तले ने पुलिस उप अधिक्षक, दिव्या मित्तल द्वारा वरिष्ठ पशु चिकित्सक डॉ0 दत्तात्रेय चौधरी,की कार में मृत गाय को भरवा कर प्रताड़ित करने एवं राज कार्य में बाधा डालने के प्रकरण में न्याय नहीं मिलने से पशु चिकित्सकों ने सरकार को अंतिम चेतावनी देते हुये अपने परिवार के साथ पशुपालन परिसर से चेतक सर्कल तक विरोध रैली का आयोजन किया। रैली में जिले के सेवारत पशु चिकित्सकों एवं उनकी पत्नियाँ बच्चै,सेवा निवृत पशु चिकित्सक हाथ में बैनर एवं तख्तियाँ लेकर डॉ0 दत्तात्रेय चौधरी,को न्याय दिलाने की मांग कर रहे थे।
संघ अध्यक्ष डॉ0 दिनेश चन्द्र राारडा एवं गहासचिव डॉ0 सुरेश कुमार जैन ने बताया कि घटना के एक माह बाद भी न्याय नहीं मिलने से पशु चिकित्सकों में घोर निराशा हैं। पशु चिकित्सकों ने प्रण लिया है कि यह तीसरी एवं अंतिम चेतावनी है, इस के बाद भी गृहमंत्री द्वारा न्याय नही दिया गया तो दिनांक 14 मई को सम्माग के सभी पशु चिकित्सक, वेटेनरी कॉलेज नवानियाँ के शिक्षक एवं छात्र,सरस डेयरी के पशु चिकित्सक,भमाशाह बीमा योजना के पशुपालक,गौसेवक,अश्वशक्ति सोसायटी एवं अन्य पशुप्रेमी संगठन मिलकर एक रैली का आयोजन करेंगे जिसमें 4 अप्रेल से विरोध स्वरूप बांधी जा रही काली पट्टी की होली जलाई जायेगी। एवं सरकार से न्याय पाने की उम्मीद छोडते हुये न्यायालय की शरण ली जायेगी।
पशु चिकित्सकों ने सर्वसम्मति से 4 अप्रैल से 28 अप्रैल तक जारी कालीपट्टी विरोध प्रदर्शन सरकार को 2 सप्ताह और देते हुये बढ़ाकर 14 मई तक कर दिया है। लेकिन यह अंतिम अवसर होगा.इसके बाद आन्दोलन समाप्त कर न्यायालय के माध्यम से न्याय प्राप्ति का प्रयास किया जायेगा एवं अवसर आने पर सरकार को इसका जवाब दिया जावेगा।
गौरतलब है कि करीब एक माह पूर्व डॉ दत्तात्रेय चौधरी बड़गांव स्थित मोके पर मृत गाय का पोस्टमार्टम करने गए पोस्टमार्टम कर के लोटे पीछे ही पुलिस उप अधीक्षक दिव्या मित्तल वहां पहुंच गयी क्यों की पोस्टमार्टम की जगह उनके भूखंड से ५०० मीटर की दुरी पर थी। दिव्या मित्तल ने जोर जबरदस्ती से डॉ चौधरी की कार में ही गाय भरवा दी और वहां से ले जाने को बोला। उस बात को लेकर दिव्या मित्तल और पशु चिकित्सकों के बिच विवाद लगातार चल रहा है।

Previous articleUPSC Results 2017: हैदराबाद के अनुदीप ने सिविल सेवा परीक्षा में किया टॉप
Next articleगालिबाज़ विधायक जो जनता को कहता है ” वोट डाल लेना ……

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here