उदयपुर। चुनाव आते ही सभी धुरंधरों ने अपनी चाल चलना शुरू कर दिया है। इसी के चलते मेवाड़ की सबसे गर्म सियासी सीट वल्लभनगर में भी हलचल षुरू हो गई है।
वल्लभनगर में जनता सेना के सुप्रीमों रणधीर सिंह भीडर गत चुनावों में निर्दलीय रूप से जीते और विधायक की कुर्सी पर काबिज हुए थे। लेकिन उनकी पत्नी दीपेन्द्र कुंवर को भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेष उपाध्यक्ष का पद दे रखा है, ऐसे में क्षेत्र की महिला मोर्चा की टीम उनसे खासी नाराज चल रही है और उन्होंने महारानी सा से तुरन्त इस्तीफा देने की पेशकश की है। विधानसभा वल्लभनगर की भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष मीना टेलर का एक वीडियो इन दिनों काफी वायरल हो रहा है। जिसमें मीना टेलर ने कहा कि निर्दलीय विधायक और महारानी दीपेन्द्र कुंवर ने दोनो हाथों में लड्डू ले रखे है। महारानी सा एक तरफ तो वल्लभनगर से पार्टी से दावेदारी की बात कर रही है दूसरी तरफ जनता सेना का समर्थन कर रही है। ऐसे में साफ हो गया है कि यह दोनों मिलकर पार्टी की जड़ों में तेजाब डालने का काम कर रहे है। ऐेसे या तो महारानी सा को पद से इस्तीफा दे देना चाहिए या फिर क्षेत्र की महिलाओं के साथ मिलकर पार्टी के हित में काम करना चाहिए।

Previous article53 Villages to get Free Primary Health Facilities through Mobile Vans by Hindustan Zinc
Next articleआचार संहिता के बाद भी लगे है वसुंधरा के पोस्टर।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here