उदयपुर में ड्राइवर ने की मालकिन की ह्त्या -शहर में फैली सनसनी

Date:

उदयपुर . शुक्रवार की रात को बदला स्थित एक युवक ने पुराने विवाद को लेकर अपनी मालकिन रही महिला की चाकुओं से गोद कर ह्त्या कर दी .

कुमकुम अपार्टमेंट निवासी टीना राजावत रात को अपने बेटे आदित्य व ड्राइवर रौनक जैन के साथ कार में भुवाणा से अपने घर जा रही थी। रास्ते में पुराने ड्राइवर सिलावटवाड़ी निवासी नईम खान पीछा करते हुए अपार्टमेंट तक पहुंच गया। जैसे ही कार अपार्टमेन्ट में पहुची और टीना राजावत कार से निचे उतरी ड्राइवर नईम ने टीना से अभद्रता करते हुए थाणे में टीना द्वारा किये गए केस को वापस लेने के लिए धमकाया . बाद में दोनों के बिच विवाद बढ़ गया . विवाद के बिच ही नईम ने चाक़ू निकाल कर टीना पर ताबड़तोड़ वार कर दिए . इससे पहले की नईम वहां से भागता . टीना के बेटे और ड्राइवर ने शोर मचा दिया जिससे आसपास और अपार्टमेन्ट के लोग आगये और उन्होंने नईम को पकड़ लिया व् उसकी धुनाई करदी .

इधर, चालक और पुत्र टीना को लेकर निजी चिकित्सालय लेकर पहुंचे जहां से हालत गंभीर होने पर उसे एमबी चिकित्सालय रेफर किया गया जहां उसने दम तोड़ दिया। सुबह सूचना पर सूखेर थानाधिकारी मांगीलाल पंवार मय जाब्ता घटनास्थल पर पहुंचे, मौके से आवश्यक साक्ष्य लिए। घटनास्थल व पार्किंग में खून के कतरें पड़े मिले, पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ व घटनास्थल की तस्दीक की। पुत्र व ड्राइवर के बयान लिए। मुर्दाघर में पोस्टमार्टम की आवश्यक कार्य्वाही कर शव परिजनों के सुपुर्द किया। चिकित्सकों के अनुसार मृतका के शरीर पर चार से पांच घाव थे, अत्यधिक रक्त स्त्राव के कारण मौत होने की पुष्टी हुई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

1win казино и БК.568 (3)

1win — казино и БК ...

1win казино и БК.568 (3)

1win — казино и БК ...

Bookmakers hors ARJEL en France fonctionnement.239

Bookmakers hors ARJEL en France - fonctionnement ...

Glory Casino Login.763

Glory Casino Login ...