muharram-udaipurउदयपुर। कर्बला के शहीदों की याद में मातमी महौल में मुहर्रम पर्व बड़े अकीदत और एहतराम के साथ मनाया जा रहा है। मुहर्रम की आज आठ तारीख है और शहर के हर मुस्लिम गली-मोहल्लों में सबीलें सजाई जा रही है। प्यासों को शरबत खीर, पिलाई जा रही है। हर घर में हजरत मोहम्मद साहब के प्यारे नवासे हुसैन की याद में फातेहा लगाईं जा रही है। मोहल्लों में न्याज के आयोजन किए जा रहे हं। हलीम और पुलाव हर खास-ओ-आम को खिलाया जा रहा है। हजऱत हुसैन, हसन और अली की शहादत और बलिदान के किस्से रात मजलिसों में सुनाए जा रहे हैं।

कल होगा छड़ी मिलन: कल मुहर्रम की 9वीं रात है और कल के दिन बड़े ताजिए को जियारत के लिए धोली बावड़ी, पलटन, और अलीपुरा में मस्जिदों के पास चौक में लाइटों से सजा कर रखें जाएंगे। रातभर सबीलों और आयोजनों का दौर चलता रहेगा व रात एक बजे भड़भूजा घाटी पर पारम्परिक रस्म छड़ी मिलन होगा, जिसको देखने और शिरकत करने हजारों की संख्या में लोग आते हं। पिछले साल छड़ी मिलन को आपस में लड़ाई-झगड़े की वजह से नहीं किया था, लेकिन इस बार फिर समाज के प्रबुद्धजनों ने पारम्परिक रस्म बंद ना हो इसलिए प्रशासन के सामने अपनी जिम्मेदारी पर शांति पूर्वक अदा करने की अनुमति ली है।

Previous articleमिठू को मिला इलाज
Next article‘गुत्थी’ की शैतानियों को मिस करेंगे आप
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here