IMG_294710 से 12 जनवरी, 2014 से उदयपुर में
गुजरात की राज्यपाल डॉ. कमला जी द्वारा उद्घाटन
‘‘लाईफ लॉग लर्निंग इन हायर एल्यूकेषन’’ विषय पर होगा मंथन
150 से अधिक पत्रों का होगा वाचन
उदयपुर / भारतीय प्रौढ़ षिक्षा संघ नई दिल्ली का 60वां राष्ट्रीय अधिवेषन दिनांक 10 से 12 जनवरी, 2014 को जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ विष्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में किया जायेगा।
प्रौढ़ षिक्षा संघ के अध्यक्ष प्रो. भवानीषंकर गर्ग ने बताया कि इस राष्ट्रीय अधिवेषन का उद्घाटन दिनांक 10 जनवरी, 2014 को प्रातः 11 बजे गुजरात की राज्यपाल डॉ. कमला जी द्वारा किया जायेगा। उद्घाटन सत्र के विषिष्ठ अतिथि महाराणा प्रताप कृषि विष्वविद्यालय, उदयपुर के वाइस चांसलर प्रो. ओ.पी. गिल होंगे। प्रो. गर्ग ने बताया कि भारतीय प्रौढ़ षिक्षा संघ देष प्रदेष में चल रहे साक्षरता सम्बंधी कार्यक्रमों के सफल क्रियान्वयन में अपनी भूमिका सतत् रूप से निभा रहा है। संघ के प्रमुख कार्यक्रमों में साक्षरता सम्बंधी परियोजनाओं का मूल्यांकन कर आवष्यक सुझाव देना, इस अभियान में जुडे़ व्यक्तियेां के प्रषिक्षण की व्यवस्था करना आदि हैं।
प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत ने बताया कि राज्यपाल महोदया डॉ. कमला जी अपने विषेष विमान से गुजरात से रवाना होकर प्रातः उदयपुर स्थित एयरपोर्ट पर पहुंगी। एयरपोर्ट पर जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ विष्वविद्यालय एवं भारतीय प्रौढ़ षिक्षा संघ के अधिकारियों द्वारा उनकी अगवानी की जायेगी। वे भारतीय प्रौढ़ षिक्षा संघ नई दिल्ली के 60वे राष्ट्रीय अधिवेषन का उद्घाटन सुबह 11 बजे करेंगी। राज्यपाल महोदया लगभग एक घंटे तक इस समारोह में रहेगी। प्रो. सारंगदेवोत ने बताया कि विद्यापीठ अपनी स्थापना से जनषिक्षण व निरक्षरता उन्मूलन में संलग्न है। ग्रामीण क्षेंत्रों में भी कार्यरत है तथा जनषिक्षण एवं कार्यक्रम विस्तार निदेषालय के अन्तर्गत निरन्तर कार्यषील है।
प्रौढ़ षिक्षा संघ के महासचिव कैलाष चौधरी ने बताया कि तीन दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेषन में देषभर के 300 प्रतिभागी इस सम्मेलन में भाग लेगें। उन्होंने बताया कि अधिवेषन में भाग लेने वाले प्रतिभागी ‘‘लाईफ लॉग लर्निंग इन हायर एल्यूकेषन’’ विषय पर अपने अपने पत्रों का वाचन करेंगे। 150 से अधिक पत्रों का वाचन किया जायेगा।
प्रौढ़ षिक्षा संघ के उपाध्यक्ष डॉ. एम.एस. राणावत ने बताया कि प्रतिवर्ष होने वाले इस राष्ट्रीय अधिवेषन में कई महत्वपूर्ण मुुद्दों पर चर्चा एवं प्रतिभागियेां द्वारा पत्रों का वाचन किया जायेगा। डॉ. राणावत ने बताया कि पिछले वर्ष प्रौढ़ षिक्षा संघ का अधिवेषन तिरूपति विष्वविद्यालय – आन्ध्रप्रदेष में किया गया था। इससे पूर्व काषी विद्यापीठ बनारस – भूवनेष्वर उडीसा, कन्या कुमारी (तमिलनाडु) आदि में आयोजन हुए। यह 60वां आयोजन है। इस तीन दिवसीय अधिवेषन में 6 तकनीकी सत्रोें का अयोजन किया जायेगा। सत्रों केे अलावा 11 जनवरी को जनरल बॉडी की मिटिंग की जायेगी व 12 जनवरी को काउन्सिल की मिटिंग व संघ के विभिन्न पदों के लिए चुनाव किये जाये जायेंगे।
इस तीन दिवसीय अधिवेषन के समन्वयक डॉ. लक्ष्मीनारायण नन्दवाना ने बताया कि राष्ट्रीय अधिवेषन का समापन समारोह 12 जनवरी को दोपहर 12.30 बजे प्रतापनगर स्थिति डिपार्टमेंट ऑफ कम्प्यूटर साइंस एण्ड टेक्नोलॉजी के सभागार में किया जायेगा। समापन समारोह की अध्यक्षता प्रौढ़ षिक्षा संघ के अध्यक्ष प्रो. भवानीषंकर गर्ग करेंगे। इस प्रेस वार्ता के अवसर पर प्रौढ़ षिक्षा संघ के कोषाध्यक्ष डॉ. मदन सिंह, रजिस्ट्रार डॉ. प्रकाष शर्मा प्रौढ़ षिक्ष संघ के कार्यालय प्रतिनिधि कल्पना कौषिक, मुराराीलाल शर्मा, विनोद पाठक आदि उपस्थित थे।

यहां से आयेंगे प्रतिनिधि:
इस अधिवेषन में मध्यप्रदेष, हरियाणा, पंजाब, जम्मु कष्मीर, कलकत्ता, उत्तर प्रदेष, बिहार, ओडिषा, असम, मणिपुर, तमिलनाडु, केरला, कर्नाटक, आन्ध्रप्रदेष, राजस्थान से विषय विषेषज्ञ अपना पत्र वाचन करेंगे।
ये होंगे विषय विषेषज्ञ:
प्रो. एम.सी. रेड्डी, डॉ. वी. रघु, डॉ. ए.एच. खान, डॉ. पी. आदिनारायण रेड्डी, सुधीर चटर्जी, डॉ. एल. राजा, डॉ. आषा बालगंगाधरण, डॉ. ए.आर. सुप्रिया, डॉ. शक्ति पाडा मण्डेला, डॉ. वी. बालसुब्रमण्यम, धर्मीन्दर जीत कौर, देवाषीय मंडल, डॉ. रेबंाषी मण्डेल होंगे।

घनष्याम सिंह भीण्डर
जनसम्पर्क अधिकारी

 

Previous articleजायरीन पहुंचने का सिलसिला शुरू
Next articleविवि प्रशासन, छात्र-छात्राओं ने दी जग्गाराम को श्रद्धांजलि
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here