140117194320_sunanda_pushkar_624x351_apकेंद्रीय मंत्री शशि थरूर की पत्नी सुनंदा पुष्कर की मौत ड्रग ओवरडोज़ के चलते हुई थी.

सुनंदा पुष्कर की फॉरेंसिक रिपोर्ट के मुताबिक ड्रग प्वाइज़निंग के चलते उनकी मौत हुई.
ऑल इंडिया इंस्टीच्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस (एम्स) के प्रवक्ता डॉ. अरुण गुप्ता ने बीबीसी से कहा, “फारेसिंक रिपोर्ट के मुताबिक सुनंदा पुष्कर की मौत ड्रग्स के ओवरडोज़ के चलते हुई थी.”

गुप्ता ने इस मामले में इससे ज़्यादा कोई जानकारी देने से इनकार कर दिया.

सुनंदा पुष्कर ने लापरवाही में ड्रग का ओवरडोज़ ले लिया था या फिर जानबूझकर अपनी जान लेने की नीयत से उन्होंने ऐसा किया. इस पर अभी भी संदेह बना हुआ है.

यह रिपोर्ट सीलबंद लिफाफे में मामले की जांच कर रहे सब डिविजनल मजिस्ट्रेट को सौंप दी गई है.

पुलिस सूत्रों का कहना है कि रिपोर्ट के आधार पर ही वह मामले की छानबीन करेगी. पुलिस रिपोर्ट और अलग अलग लोगों के बयान को सबूत के तौर पर मानते हुए मौत की वजहों को तलाशने की कोशिश करेगी.

15 जनवरी 2014 को अचानक शशि थरूर और सुनंदा पुष्कर के रिश्ते पर सवाल उठ खड़े हुए, जब शशि थरूर के ट्विटर अकाउंट से पाकिस्तान की पत्रकार मेहर तरार को किए गए कुछ ट्वीट सामने आए, जिनसे लगता था कि उन दोनों के बीच संबंध हैं.

पति-पत्नी और वो

इसके बाद थरूर ने ट्वीट किया कि अकाउंट “हैक” कर लिया गया है. उधर पाकिस्तानी पत्रकार तरार ने ऐसे किसी संबंध से इनकार किया था.

विवाद के बढ़ने के बाद थरूर और सुनंदा ने एक संयुक्त बयान जारी कर कहा था, “हमारा वैवाहिक जीवन सुख से बीत रहा है और हम चाहते हैं कि यह ऐसा ही रहे.”
इसके अगले ही दिन दिल्ली के एक पांचसितारा होटल के कमरे में सुनंदा पुष्कर की मौत हो गई थी.

अपनी मौत से पहले शशि थरूर की पत्नी सुनंदा पुष्कर ने ट्विटर पर कई टिप्पणियाँ की थी. जिसमें उन्होंने एक जगह ये भी लिखा था- हँसते हुए जाएँगे.

पाकिस्तानी पत्रकार मेहर तरार के साथ ट्विटर पर चल रहे विवाद के बीच सुनंदा पुष्कर ने अपनी पीड़ा भी जाहिर की थी.

अपने कुछ आख़िरी ट्वीट्स में उन्होंने लिखा था- जो होना होता है, वो होकर रहेगा. हँसते हुए जाएँगे.

सुनंदा पुष्कर का जन्म एक जनवरी 1962 को हुआ था. वे मूलत: भारत-प्रशासित कश्मीर के सोपोर की रहने वाली थीं. उनके पिता पीएन दास भारतीय सेना में वरिष्ठ अधिकारी थे.

सुनंदा ने श्रीनगर के गवर्नमेंट कॉलेज फॉर वीमेन से स्नातक की पढ़ाई की थी. शशि थरूर के साथ उनकी तीसरी शादी थी. उनकी दूसरी शादी से सुनंदा का एक बेटा है, जो 21 साल का है.
सो. बी बी सी

Previous articleसेट टॉप बॉक्स नहीं लगाया तो 27 जनवरी को नहीं चलेगा टीवी
Next articleसुरक्षित माहवारी प्रबंधन पर चर्चा हेतु जुटेंगे देशी-विदेशी विशेषज्ञ
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here