नारायण सेवा संस्थान में हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया गणतन्त्र दिवस पर्व

Date:

DSC_1226उदयपुर , नारायण सेवा संस्थान स्थित मानव मंदिर में प्रातः 7.30 बजे संस्थान के संस्थापक
पद्मश्री कैलाश मानव के सान्निध्य में मूक बधिर, प्रज्ञा चक्षु एवं विकलांग बच्चों द्वारा झण्डा रोहण हुआ। अध्यक्ष प्रशान्त
अग्रवाल ने बताया कि कार्यक्रम में बच्चों ने बैण्ड प्रस्तुति करोटे कार्यक्रम से मातृभूमि को नमन किया। मानव ने अपने
उद्बोधन में कहा कि हमें देश के शहीदों कोप्रणाम करते है एवंहमें भारत को सुखी समृद्ध बनाने के लिए देश हित
के कार्य करने होंगे।
DSC_0134DSC_0076उसके पश्चात् अंकूर काम्पलेक्स में संस्थान के साधकों के साथ ध्वजा रोहण कार्यक्रम हुआ। 8.30 बजे अपना
घर (सेवा परमो धर्म) में अध्ययनरत् बच्चों की रंगारंग प्रस्तुतियों के साथ वे बच्चे जो भी अनाथ भी है। उनके साथ
अपना घर में समस्त शिक्षणगण प्रशान्त अग्रवाल, श्रीमती वंदना अग्रवाल आदि ने ध्वजा रोहण कर देश की अखण्डता
को नमन किया। प्रशान्त जी ने कहा कि आज हमें संकल्प लेना होगा कि हम स्वयं को, वातावरण को शुद्ध पवित्र
बनायेंगे। कुरूतियों से दूर रहेगे एवं बेबस लाचार, अनाथ, दीनहीनजनों को अधिक से अधिक सेवा करेंगे।
वही भण्डारी दर्शक मण्डल में पूज्य कैलाश मानव जी ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। जहां नारायण सेवा
संस्थान की विकलांग सेवा, विकलांग विवाह आदि करूणामय झांको को सराहा गया।
DSC_1163

DSC_0149

DSC_0267पश्चात् नारायण सेवा संस्थान के सेवामहातीर्थ में ध्वजा रोहण कार्यक्रम किया गया। जिसमें सर्वप्रथम
निराश्रित गृहों के बच्चों ने ’’ऐ मेरे वतन के लोगों जरा आँंख में भर लो पानी’’….. ’’दिल दिया है जान भी
देंगे, ऐ वतन तेरे लिए’’ …. आदि गीतों पर नृत्य की प्रस्तुति दी। वहीं प्रज्ञा चक्षु ने देश भक्ति के गीतों से कार्यक्रम
की रौनक बढ़ाई। जिसमें भारत हर्ष द्वारा नीला घोड़ा रा असवार… प्रमुख रहा।
पूज्य कैलाश मानव, श्रीमती कमला देवी, श्री प्रशान्त अग्रवाल, श्रीमत वंदना अग्रवाल, डॉ. चुण्डावत, श्री विष्णु
माथूर, डा. ए.के. पाण्डे, नीदरलैण्ड से आये हुए अतिथियों के साथ पलक व मर्हिष आदि थे। उपराचाधिन एव उनके
साथ आए विभिन्न राज्यों से हिमाचल प्रदेश, मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, पंजाब, हरियाणा, नेपाल,
उत्तराखण्ड, झारखण्ड, कानपुर, कर्नाटक, केरल, उड़ीसा, महाराष्ट्र से आये हुए निःशक्तजनों ने ध्वजा रोहण करते
हुए राष्ट्रगान किया।
कार्यक्रम में श्री राकेश जी शर्मा, पवन कुमार मूशा, महिम जैन, रविन्द्र त्यागी, राजेन्द्र सोलंकी आदि पदाधिकारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन महर्षि अग्रवाल ने किया।
(डॉ. प्रषान्त अग्रवाल)
अध्यक्ष

Shabana Pathan
Shabana Pathanhttp://www.udaipurpost.com
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

Amaya Gambling Slots & Casinos Full List to own Summer 2025

ArticlesGambling enterprise InformationBetUSCompany History of Amaya Gaming & the...

Monopoly Video game Incentives ash betting desktop games Explained disco funk casino Simply

BlogsIGT Status Analysis: disco funk casinoThe Favourite Gambling enterprisesRegal...

Machiny kasyno book of dead hazardowe sieciowy Najkorzystniejsze sloty w całej kasynie NV!

ContentNajdogodniejszy Hazard Darmowo Automaty Bez Rejestrowania się | kasyno...