u3febph-8मेहंदी, रंगोली, चित्रकला सहित कई प्रतियोगिताएं हुई
११८ प्रतियोगियों ने लिया भाग
उदयपुर, सुखाड़िया विश्वविद्यालय द्वारा आयोजत तीन दिवसीय वार्षिकोत्सव ’’गवरी-२०१४’’ का आगाज विभिन्न प्रतियोगिताओं के साथ सोमवार को हुआ। सुविवि के विज्ञान भवन एवं एफएमएस में इस प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें करीब ११८ प्रतियोगी हिस्सा बने।
u3febph-10

u3febph-9छात्रसंघ अध्यक्ष अमित पालीवाल ने बताया कि आज आयोजित मेहंदी, रंगोली, चित्रकला, वाद विवाद व एक्सटेम्पोर प्रतियोगिताओं में सुविवि के संघटक महाविद्यालयों के करीब ११८ छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। प्रतियोगिताओं द्वारा एफएमएस कॉलेज एवं विज्ञान भवन में हुई प्रतियोगिताओं में विभिन्न प्रकार की रंगोलियां बनाई गई जिसमें कन्या भू्रण, धार्मिक एवं सामाजिक मुद्दों को प्रमुखता से रंगोली द्वारा प्रदर्शित किया गया। इन सभी प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पारितोषिक गवरी के समापन समारोह पर प्रदान किये जायेंगे।
ये रहे अतिथि: वार्षिकोत्सव के उदघाटन समारोह छात्र कल्याण अधिष्ठाता दरियाव सिंह चुण्डावत, प्रो. करूणेश सक्सन, विज्ञान महाविद्यालय अधिष्ठाता महीप भटनागर, कला महाविद्यालय अधिष्ठाता प्रो. शरदश्रीवास्तव आदि मौजूद थे।

Previous articleरेजीडेन्ट चिकित्सक आपस में भिडे
Next articleसमता युवा संस्थान का बहुआयामी सम्मान समारोह सम्पन्न
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here