उदयपुर । विश्व प्रसिद्घ पर्यटन नगरी उदयपुर में आने वाले पर्यटकों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने और शहर को स्वच्छ और सुन्दर बनाने को लेकर मंगलवार को जिला कलक्टर की अध्यक्षता में आयोजित जिला पर्यटन विकास समिति की बैठक में विस्तार से विचार विमर्श कर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये। निर्णयानुसार नगर निगम जहॉ साइकिलें क्रय करने जा रही है वहीं पुराने शहर में पर्यटकों की सुविधार्थ 50 टाटा मैजिक या ऐसे ही वाहन उपलब्ध होंगे तो अतिव्यस्त जगदीश मंदिर क्षेत्र नो पार्किंग जोन घोषित कया जायेगा।
जिला कलक्टर आशुतोष ए.टी.पेडणेकर ने कहा कि आने वाले पर्यटकों को शहर आकर्षित करे और उन्हें अच्छा लगे इसके लिए आवश्यक है कि पर्यटन स्थलों की साफ सफाई के साथ-साथ उन्हें हर तरह की सुविधाऐं मुहैया करवाई जाये। उन्होंने नगर निगम महापौर रजनी डांगी के सुझाव पर रात्रि 10 बजे पश्चात पर्यटकों के लिए खाने-पीने के लिए फूड कोर्ट स्थापित करने के लिए नगर निगम आयुक्त से कहा कि वे जगह तलाशें ताकि ये सुविधाऐं रात्रि में भी लोगों को उपलब्ध करायी जाये। उन्होंने नगर निगम आयुक्त एवं यूआईटी सचिव से कहा कि चयनित 19 पर्यटन स्थलों पर उपलब्ध विभिन्न सुविधाएं विकसित करें। उन्होंने शहर के अंदरूनी क्षेत्रों में आकर्षक दिशासूचक लगाने के निर्देश भी दिए।

Previous articleROYAL WEDDING: शिरकत करने पहुंची फिल्मी हस्तियां
Next articleशहर के संग्रहालयों के सुधरेंगे हालात
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here