प्रो. जगत एस. मेहता की स्मृति में श्रद्घांजलि सभा

Date:

u10marph-10उदयपुर, पूर्व विदेश सचिव प्रो. जगत एस. मेहता की स्मृति में सोमवार को सेवा मन्दिर, विद्याभवन विद्या बंधु संध, विद्याभवन सोसाइटी, साधना, डॉ मोहन सिंह मेहता मेमोरियल ट्रस्ट, झील संरक्षण समिति के संयुक्त तत्वावधान में विद्याभवन सीनियर सैकण्डरी स्कूल प्रांगण में सांय चार बजे सार्वजनिक श्रद्घांजलि सभा का आयोजन किया गया।
श्रद्घांजलि सभा में विद्याभवन सोसायटी के अध्यक्ष रियाज तहसीन,, मोहन सिंह मेहता ट्रस्ट के अध्यक्ष विजय सिंह मेहता, सेवा मंदिर की मुख्य संचालक प्रियंका सिंह, साधना संस्था की मंजुला, विद्याभवन ओल्ड वाइज एसोसिएशन की उपाध्यक्ष श्रीमती पुष्प शर्मा, झाील संरक्षण समिति के सचिव डॉ. तेज राजदान, सजीव सेवा समिति के शान्तिलाल भण्डारी, सुविवि प्रो. डॉ. संजय लोढा, सीटीएई के पूर्व डीन डॉ. आर.सी. पुरोहित, तेजशंकर पालीवाल, सिक्योरमीटर के उपाध्यक्ष भगवत बाबेल, वयोवृद्घ कन्हैयालाल नागदा, हेमराज भाटी, दीपक जोशी, गोपाल बम्ब, शिक्षाविद डॉ. एम.पी. शर्मा, गिरीश त्रिवेदी, योगेश दशोरा सहित कई जनप्रतिनिधि एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं शहरवासियों ने श्रद्घंाजलि अर्पित करते हुए उनकी स्मृति में वृक्ष लगाने, आदिवासी अंचल में शिक्षा का प्रसार करने, समग्र विकास को स्थापित करने जैसे संकल्प लिये। इस दौरान विभिन्न संगठनों द्वारा उनके प्रयासों एवं जनकल्याणकारी कार्यों को भी अपने विचार द्वारा प्रस्तुत किया।
नागरिक स्मृति सभा में शहर के प्रबुद्व जन, स्वयं सेवी एवं शिक्षण संस्थाओं के प्रतिनिधिर्र्, शिक्षाविद, सामाजिक कार्यकर्ता, प्रशासनिक अधिकारियों सहित मेहता के परिवार के सदस्य मौजूद थे। नागरिक स्मृति सभा में राम आटले द्वारा भजन प्रस्तुत किये गये व स्वर्गीय जगत मेहता को शहर के नागरिकों की तरफ से दो मिनट का मौन रखा गया तथा उनके छाया चित्र पर पुष्पान्जलि अर्पित की गई। स्मृति सभा का संयोजन डॉ मोहन सिंह मेहता मेमोरियल ट्रस्ट के सचिव नन्द किशोर शर्मा ने किया।

Shabana Pathan
Shabana Pathanhttp://www.udaipurpost.com
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

Voor Voor Spins Behalve Aanbetalin Landbased bank over 14 vestigingen afwisselend Nederland

VolumeFre Hooiwagen Non Deposito ToelichtingenGij nut vanuit het kosteloos...

Enjoy Free Stinkin Steeped Slot 20 free spins casino no deposit machine On the internet IGT Game

Articles20 free spins casino no deposit | Mayan WealthStinkin’...

Significant Fruits Best Luxury Position Remark Wager Free

ArticlesMust i earn large on the Dynamite Good fresh...