ATTC Mt Abu Open Air Tour Group Photo2उदयपुर ,ऐश्वर्या शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय का तीन दिवसीय ‘‘वनशाला शिविर‘‘ सिरोही जिले के माउंट आबू में आयोजित किया गया। प्राचार्य डॉ. कय्यूम अली बोहरा ने बताया कि इस शिविर में छात्राध्यापकों व प्राध्यापकों के कुल 87 सदस्यों का दल सम्मिलित हुआ है। छात्राध्यापकों ने प्रत्येक दिन प्रातः 5.00 बजे से रात्रि 11.00 बजे तक शिविर के विभिन्न कार्यक्रमों में पूर्ण उत्साह के साथ भाग लिया। इस तीन दिवसीय शिविर में समस्त छात्राध्यापकों को चार समूहों में विभाजित किया गया। प्रत्येक समूह के साथ दो प्राध्यापक प्रभारी लगाए गए। इस शिविर में अध्ययन हेतु ‘‘पर्यटन स्थल माउंट आबूृृ्‘‘ विषय का चयन किया गया। इस हेतु चारों समूहों को विषय के चार पक्षों में से प्रत्येक को किसी एक पक्ष पर अध्ययन कार्य दिया गया। अध्ययन हेतु चार उपविषय माउंट आबू की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि का अध्ययन, श्री दिलवाडा जैन मन्दिर के वास्तु शिल्प का अध्ययन, माउंट आबू मे स्थित ब्रह्य कुमारी ईष्वरीय आश्रम का अध्ययन तथा माउंट आबू के भौगोलिक क्षेत्र व वनस्पति का अध्ययन रहे। छात्राध्यापकों ने उपरोक्त विषयों का अवलोकन एवं सर्वेक्षण विधि के माध्यम से अध्ययन कर प्रतिवेदन तैयार किये तथा परिणामों को ग्राफिक प्रस्तुतीकरण के माध्यम से दर्शाया, जिसकी प्रदर्शिनी षिविर के अन्तिम दिवस लगायी गई।

ATTC Mt Abu Open Air Tour Group Photo1शिविर में प्रातः काल 5.00 बजे उठ कर छात्राध्यापक अपने रहने के कक्षों की सफाई, सजावट कर स्वयं स्नान आदि से निवृत होकर 7.00 बजे प्रार्थना एवं योगा हेतु प्रस्तुत होते, 8.00 बजे नाश्ता कर 9.00 बजे से 1.00 बजे तक अध्ययन कार्य करते, 1.00 से 2.00 बजे भोजन, 2.00 से
3.00 तक विश्राम, 3.00 से 5.00 अध्ययन 5.00 से 6.00 बजे खेल, 6.00 से 9.00 बजे मौज वेला, 7.30 से 8.30 रात्रि भोजन, 8.30 से 11.00 बजे अनुरंजन कार्यक्रम, जिसके अन्तर्गत प्रथम रात्रि को ‘मजलिस‘ (साहित्यिक रचनाओं का पाठ), द्वितीय रात्रि को शिविर-ज्वाला (केम्प-फायर) कार्यक्रम तथा साँस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शिविर में पूरे समय उत्साह का वातावरण बना रहा। छात्राध्यापकों ने विभिन्न कार्यक्रमों में बढ़ चढ़ कर भाग लिया।

Previous article360 सीटों के नतीजे प्रभावित कर सकते हैं मुस्लिम, जानें कहां कितने हैं मुसलमान वोटर्स
Next articleनारायण सेवा संस्थान ने मनाई हनुमान जयंती
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here