ud2516-04-2014-04-13-99Nउदयपुर। स्थानीय एमबी चिकित्सालय में अब सुपर स्पेशिएलिटी न्यूरोलॉजी, नेफ्रोलॉजी, बर्न एंड प्लास्टिक सर्जरी सहित अन्य सेवाएं मजबूत की जाएंगी। सुपरस्पेशिएलिटी ब्लॉक (एसएसबी) का निर्माण करते हुए यहां नए वार्ड और आईसीयू आदि खोलते हुए बेड बढ़ाए जाएंगे। साथ ही नए ऑपरेशन थिएटर्स का भी निर्माण किया जाएगा। केन्द्र के आदेशों के बाद कॉलेज प्रशासन ने ब्लॉक निर्माण के लिए स्थान चयन की कवायद शुरू कर दी है।

स्वास्थ्य विभाग कॉलेज परिसर में ही ब्लॉक बनाए जाने के पक्ष में है। इसके लिए परिसर में 1800 वर्ग मीटर भूमि का इंतजाम करना प्रशासन के लिए चुनौती है। कॉलेज प्रशासन ने ब्लॉक के लिए भेजे गए प्रस्ताव में न्यूरोलॉजी, न्यूरोसर्जरी, मेडिकल गैस्ट्रोएंट्रोलॉजी, नेफ्रोलॉजी, एंडोक्रायनोलॉजी, बर्न एंड प्लास्टिक सर्जरी सहित रेडियोथेरेपी के लिए बीस से तीस बेड बढ़ाने की सिफारिश की है। गैस्ट्रोएंट्रोलॉजी सर्जरी, यूरोलॉजी में बीस-तीस बेड लगाते हुए विशेषज्ञों, चिकित्सकों, नर्सेज आदि के पदों के लिए भी मांग की है।प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना में इनका भी चयन : केन्द्र सरकार ने सरकारी मेडिकल कॉलेजों की सेवाएं मजबूत करने के लिहाज से प्रदेश के तीन जिलों को चुना है।

प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के तीसरे चरण में उदयपुर के रवीन्द्रनाथ टैगोर मेडिकल कॉलेज सहित बीकानेर के एस.पी. मेडिकल कॉलेज और कोटा के राजकीय मेडिकल कॉलेज में इसके लिए डेढ़ सौ करोड़ रूपए के बजट का प्रावधान है। प्रत्येक कॉलेज में सेवाओं के क्रमोन्नयन के लिए एक करोड़ बीस लाख रूपए केन्द्र सरकार जबकि तीस करोड़ रूपए की राशि राज्य सरकार उपलब्ध करा रही है। योजना को शीघ्रातिशीघ्र अमली जामा पहनाने के निर्देश दिए गए हैं जिसके तहत सभी कॉलेजों ने कमियों का हवाला देते हुए प्रस्ताव सरकार को भेज दिए हैं।

हम फिलहाल स्थान का चयन कर रहे हैं और बड़ी में स्थान तय करते हुए सरकार को प्रस्ताव भेजा भी था, लेकिन सरकार ने इससे इनकार कर दिया है क्योंकि नए स्थान पर किचन, लैब आदि सभी नए सिरे से स्थापित करने होंगे। अब नया स्थान देखकर प्रस्ताव भेजेंगे।”
डॉ.चंद्रा माथुर, कार्यवाहक प्राचार्य, आरएनटी मेडिकल कॉलेज

– See more at: http://www.patrika.com/news/15-hundred-million-will-be-a-super-specialty-block/1001184#sthash.aAQQ9THe.dpuf

Previous articleयूआईटी सचिव की कुर्सी व गाड़ी कुर्की का आदेश
Next articleजिसने दी ‘बेबी डॉल’ सनी लियोनी को आवाज़
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here