दोनों पक्षों में समझौता, आरोपी ने फिर से करवाई रजिस्ट्री
उदयपुर/वल्लभनगर। कस्बे में एक बेवा की जमीन धोखाधड़ी पूर्वक हड़पने का क्रमददगारञ्ज में खुलासा होने के बाद फिर से रजिस्ट्री बेवा के नाम करवाई गई। इससे पूर्व हुई रजिस्ट्री को निरस्त करवाया गया। आरोपी पक्ष ने संघर्ष समिति के खिलाफ दर्ज कराया गया फर्जी एसी/एसटी का मुकदमा भी वापस ले लिया है, जिससे पीडि़त पक्ष ने मददगार की टीम व संघर्ष समिति के सभी सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया है।
गौरतलब है कि वल्लभनगर निवासी कमली पत्नी गोकुल गमेती व उसके परिवार के सभी सदस्यों की २० बिस्वा जमीन है। इस जमीन में से तीन बिस्वा जमीन की रजिस्ट्री पिछले दिनों बीजापुर निवासी छगन पुत्र जालमचंद मेनारिया ने अपने विश्वस्त पप्पु भील के नाम करने के लिए कमली से बातचीत की। यह सौदा २.६० लाख में हुआ था, जिसमें से एक लाख रुपए नकद दे दिए गए। बकाया राशि लेना शेष था।
आरोप है कि छगन मेनारिया ने समस्त २० बिस्वा जमीन की रजिस्ट्री बेवा कमली को धोखे में रखकर करवा दी, जबकि उक्त जमीन पर कमली के देवर रत्ता, कमला, डालू और मांगू ४० बरसों से काश्तकारी करते हैं। उक्त जमीन का बंटवारनामा नहीं हुआ है। ये सभी लोग आपसी बंटवारे के आधार पर पिछले ४० बरसों से उक्त जमीन पर काश्तकारी कर रहे हैं। उक्त पर पुन: रजिस्ट्री होने सभी काश्तकारों को उनका हक वापस मिल गया।

Previous articleरसोई गैस वितरण में नये नियम अवरोध
Next articleमेवाड़ की पुरा संपदा का नहीं कोई सानी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here