royalty-free-murder-clipart-illustration-219678महाराष्ट्र। लालच मासूमों पर भी रहम नहीं करता, इसकी जीती-जागती तस्वीर उजागर हुई है। 17 अप्रैल को जब रोहन खेलने गया तो वापस नहीं आया। गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखवाने गए पिता को पता चला कि उसका अपहरण हो गया है। इसके बाद पहले रोहन के दोनों पैर मिले और अब उसका कटा हुआ धड़। माता-पिता के तो होश ही उड् गए व पुल‍िस ने चुप्पी साध ली। कल्‍याण इलाके की यह घटना न सिर्फ अपराधियों की दरिंदगी दिखाती है बल्कि पुलिस के हाथ पर हाथ धरे बैठे रहने की लापरवाही भी सामने लाती है। मृतक रोहन अपने माता-पिता का एकलौता बेटा था। उसके गायब होने पर जब बहुत ढूंढने पर भी वह नहीं मिला तो पिता उत्तम भाई गुच्‍चैत पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। अब महाराष्‍ट्र पुलिस सेवा के ‘श्री बोल’ देख‍िए।

इलाके के बजार पेठ पुलिस ने पूरे मामले को न सिर्फ लापरवाही से लिया बल्कि उत्तम भाई के फोन पर 50 लाख रुपये फिरौती की मांग होने पर भी कोई सुध नहीं ली। इतना ही नहीं उत्तम भाई का आरोप है कि पुलिस निरीक्षक तायडे ने उन्‍हें धमकाया और उनके साथ अभद्र व्‍यवहार किया। फिलहाल पुलिस ने मामले में चार अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच कर रही है। लेकिन परिजन चाहते हैं कि अपहरणकर्ताओं के साथ ही दोषी पुलिसकर्मियों पर भी कार्रवाई हो। रोहन के पिता और स्‍थानीय लोगों ने बताया कि अपहरण की पुष्टि और फिरौती की मांग पर भी पुलिस ने तत्‍काल कोई कार्रवाई नहीं की। इसी बीच कल्याण के एपीएमसी मार्केट के पास दो कटे हुए पैर मिले। धड़ नहीं मिलने के कारण पहचान कर पाना मुश्किल था। लेकिन खास बात यह कि पुलिस को पैर मिलने की खबर भी नहीं लगी। रविवार की सुबह उसी एपीएमसी मार्केट के पास इस बार रोहन का कटा हुआ धड़ एक नाले में बरामद हुआ। पुलिस को जब स्‍थानीय लोगों ने खबर की तो पुलिस ने आनन-फानन में शव को बरामद कर लिया और फिर कार्रवाई करते हुए नेनिलेश साबले, गणेश पाटील, इशाक सय्यद शेख और इम्तियाज अब्दुल सत्तार को गिरफ्तार किया। हत्यारों ने कबूल किया जब‍ फिरौती नहीं मिली तो उन्‍होंने रोहन की हत्‍या कर दी और उसके टुकड़े-टुकड़े कर फेंकते रहे। ऐसी घटनाएं बयां करती हैं कि शासन-प्रशासन की ज़रा सी चूक जान-माल को किसकदर नुकसान पहुंचा सकती है।

Previous articleसनी ने प्राइवेट पार्टी के लिए किया ‘स्ट्रिप डांस’
Next articleरविवारीय श्रमदान
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here