Rotary club udaipur-2उदयपुर रोटरी क्लब उदयपुर एवं बाल शिक्षा सदन माध्यमिक विद्यालय सज्जनगर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में बच्चों ने चित्रों के माध्यम से जंगल,जल एंव पृथ्वी बचाओं का संदेश दिया। इस अवसर पर बाल रोग विशेषज्ञ डॅा. देवेन्द्र सरीन के नेतृत्व में बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया।
क्लब अध्यक्ष बी.एल.मेहता ने बताया कि इस प्रतियोगिता में शहर के विभिन्न विद्यालयों के 178 बच्चों के बीच चार वर्गो में आयोजित इस प्रतियोगिता के प्रथम वर्ग में फूल या पक्षी चित्र बनाने पर शगुन बुज, मो.जुनैद खंा, एंव युवराजसिंह, द्वितीय वर्ग में जगल मेरे लिये क्या है विषय पर चित्र बनाने पर राज कुमावत,समर प्रतापसिंह,कृष बुज, तृतीय वर्ग में जल संरक्षण विषय पर मो.हयात खां,उजमा फिरोज खां, खुशी गर्ग तथा चतुर्थ वर्ग में अपनी प्रथ्वी को बचाएं विषय पर चित्र बनाने पर नेहा कुमावत, कार्तिक खंडेलवाल, हर्ष तम्बोली क्रमश: प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय रहे।
उन्होनें बताया कि डॅा. देवेन्द्र सरीन के नेतृत्व में आयोजित स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में डॅा. राजेश पितलिया,डॅा. सुशील साहू, डॅा. नीलू मिश्रा, डॅा.मोनिका पाटीदार,रमेश पंजानी, ओमप्रकाश कुडिया एंव राजमल द्वारा 74 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें उपचार मुहैया कराया गया। इस अवसर पर तीन वर्ष से कम आयु के शिशुओं में प्रारब्धि मंत्री, गुलाम मुस्तफा, एवं दिशी तलेसरा तथा 3 से 5 वर्ष तक के बच्चों में रजत शोर्य,पूर्वी पण्ड्या एवं प्रिस ठाकुर क्रमश: प्रथम, द्वितीय एंव तृतीय रहे। इस अवसर पर सचिव सुरेन्द्र जैन,पी.एल.पुजारी, गजेनद्र जोधावत सहित अनेक सदस्य उपस्थित थे।

Previous articleजश्ने विलादते मौला अली पर विविध आयोजन शुरू
Next articleजैन सोश्यल ग्रुप उदय ने मनाया स्थापना दिवस
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here