Photo-2उदयपुर, एयर ऑफिसर कमाण्डिंग चीफ साउथ एण्ड वेस्टर्न एयर कमाण्ड दलजीत सिंह दो दिवसीय उदयपुर प्रवास के दौरान सोमवार को यहां सिटी पैलेस पहुंचे। दलजीत सिंह सपत्नी अपने सहायकों सहित सुबह सिटी पैलेस पहुंचे जहां तोरण पोल पर महाराणा मेवाड़ चेरिटेबल फाउण्डेशन के उपसचिव डॉ. मयंक गुप्ता ने उनका स्वागत किया। दलजीत सिंह ने सिटी पैलेस म्यूजियम की सिल्वर गैलेरी, टेक्स्टाईल गैलेरी, क्रिस्टल गैलेरी का भ्रमण किया। डॉ. गुप्ता ने उन्होंने संपूर्ण संग्रहालय की जानकारी दी तथा फाउण्डेशन द्वारा विश्व जीवंत विरासत के क्षेत्र में किए जा रहे विभिन्न कार्यों की जानकारी दी। सिटी पैलेस के मोर चौक को देखकर दलजीत सिंह बेहद अभिभूत हुए। उन्होंने विरासत संरक्षण के क्षेत्र में फाउण्डेशन द्वारा किए जा रहे कार्यों की भूरि-भूरि प्रशंसा की। क्रिस्टल गैलेरी भ्रमण के पश्चात विजिटर्स बुक में अद्भुत संरक्षण की तारीफ की।
एयर ऑफिसर कमाण्डिंग चीफ दलजीत सिंह सिटी पैलेस संग्रहालय भ्रमण के पश्चात सहयोगियों सहित महाराणा मेवाड़ चेरिटेबल फाउण्डेशन उदयपुर के अध्यक्ष एवं प्रबंध न्यासी श्रीजी अरविन्द सिंह मेवाड़ के मूल निवास स्थित कार्यालय पहुंचे तथा उनसे मेवाड़ के इतिहास एवं समसामयिक विषयों पर चर्चा की।
इससे पूर्व रविवार दोपहर को हेलिकॉप्टर से उदयपुर पहुंचे दलजीत सिंह ने शाम को सिटी पैलेस के माणक चौक में आयोजित लाईट एण्ड साउण्ड शो देखा तथा विश्व प्रसिद्ध जगमंदिर पैलेस आइलैण्ड में रात्रि भोज किया।

Previous articleबोटल नेक को खोलने की कवायद शुरू
Next articleफतहसागर के पेटे में टिटहरी ने दिये अण्डे
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here