विश्वविद्यालय क्रीडा मण्डल के प्रषिक्षक डॉ. दीपेन्द्र सिंह चौहान ने जानकारी देते बताया राजस्थान तकनीकी विष्वविद्यालय कोटा की मेजबानी में 25 नवम्बर से 28 नवम्बर 2013 तक आयोजित पश्चिम क्षेत्र अंतरविष्वविद्यालयी बेड़मिंटन प्रतियोगिता खेलते हुए सुखाडिया विष्वविद्यालय बेड़मिंटन पुरुश टीम ने दुसरे दिन गोवा विष्वविद्यालय, गोवा के विरुद्व आज खेले गए एक तरफा मैच में 3-0 से मुकाबला जीत कर प्रतियोगिता के तीसरे दौर में जगह बनाई। तीसरे चक्र में राजस्थान विष्वविद्यालय के विरुद्व पहले एकल में प्रंषात सेन अपना मुकाबला हारे तथा दुसरे एकल में षानदार खेल से रजत राठौड ने अपने मैच जीतकर टीम को 1-1 से बराबरी दिलायी फिर रजत व प्रंषात सेन की जोडी ने डबल मुकाबला जीत कर 2-1 से बढत ली। तीसरे एकल में माइकल ने हार कर राजस्थान विष्वविद्यालय को 2-2 की बराबरी पर ला दिया। अंतिम डबल मैच में आदित्य मेहता व माइकल की टीम ने मुकाबला जीत सुखाडिया विष्वविद्यालय बेड़मिंटन पुरुश टीम को पश्चिम क्षेत्र अंतरविष्वद्यिालयी बेड़मिंटन प्रतियोगिता के क्वालिफाइ राउण्ड में पहुचॉ दिया। अगले दो दिन सुखाडिया विष्वविद्यालय टीम अपने तीन लीग मैचों में श्रेश्ठ प्रर्दषन कर लगातार तीसरी बार पश्चिम क्षेत्र अंतरविष्वविद्यालयी बेड़मिंटन प्रतियोगिता के खिताब को जीतने का प्रयास करेगी।

Previous articleसम्भाग के मुस्लिमों ने कांग्रेस को समर्थन देने का किया वादा
Next articleशाही तिकड़ी को भारत के सबसे प्रतिभावान लोगों की तलाश
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here