IMG_0298उदयपुर | सिटी स्टेशन पर हेडकांस्टेबल और रेलवे अधिकारी के बीच प्लेटफार्म टिकिट को लेकर हुई मारपीट के मामले में सोमवार को हेडकांस्टेबल ने हाईकोर्ट के आदेशानुसार रेलवे अधिकारी से लिखित और मौखिक रूप से सार्वजनिक तौर पर माफ़ी मांगी |
गौरतलब है कि पिछले दिनों सूरज पोल थाने में तैनात हैड कांस्टेबल और उनकी पत्नी अपनी पूर्ति को ट्रैन पर छोड़ने के लिए आये थे और क्षेत्रीय रेलवे अधिकारी हरफूल सिंह चौधरी से प्लेटरआर्म टिकिट को लेकर हाथापाई होगयी थी | जिसमे दोनों पक्षों द्वारा मुकदमा दर्ज करवाया गया था | हरफूल सिंह चौधरी को रेलवे पुलिस ने गिरफ्तार भी किया था लेकिन हेडकांस्टेबल और उनकी पत्नी फरार चल रहे थे | बाद में हैड कांस्टेबल की पत्नी की जमानत हो गयी थी लेकिन हैड कांस्टेबल को हाईकोर्ट ने सशर्त जमानत दी थी कि वह रेलवे अधिकारी से सार्वजनिक तौर पर लिखित और मौखिक रूप से माफ़ी मांगे | उसी के तहत हैड कांस्टेबल राजेश मेहता उनके वकील और सूरज पोल थाने के अधिकारी सहित सिटी रेलवे स्टेशन पर पहुंचे और सार्वजनिक रूप से लिखित और मौखिक रूप से क्षेत्रीय रेलवे अधिकारी हरफूल सिंह चौधरी से माफ़ी मांगी | माफ़ी नामे पर अधिकारी ने भी हस्ताक्षर किये | स्टेशन के अंदर जाने के पहले आज राजेश मेहता ने पहले प्लेटफार्म टिकिट खरीदा उसके बाद अंदर गया |

Previous articleइज़राइली हमलों के विरोध में मुस्लिम महासभा का प्रदर्शन
Next articleआरोपों के बिच नगर निगम की अंतिम बैठक
Contributer & Co-Editor at UdaipurPost.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here